प्रदेश में अब होंगे सिर्फ रेड और ग्रीन जोन, सीएम शिवराज सिंह चौहान का जनता के नाम संदेश | Pradesh main ab honge sirf red or green zone

प्रदेश में अब होंगे सिर्फ रेड और ग्रीन जोन, सीएम शिवराज सिंह चौहान का जनता के नाम संदेश

भोपाल (संतोष जेन) - संक्रमित क्षेत्र में पाबदी बाजार खोलने पर फैसला एक सप्ताह बाद   लॉक डाउन फेस 4 में प्रदेश में सिर्फ रेड और ग्रीन जोन ही रहेंगे यहां से ऑरेंज जोन को खत्म कर दिया गया है सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को जनता के नाम संदेश में लाख डाउन 4 की गाइडलाइन का ऐलान किया शिवराज ने कहा प्रदेश के सभी जिलों को रेड और ग्रीन जोन में बांटा गया है अभी 1 सप्ताह बाजार बंद रहेंगे समीक्षा के बाद बाजारों का निर्णय लिया जाएगा सार्वजनिक परिवहन सेवा पर भी एक हफ्ते बाद निर्णय होगा सभी संक्रमित क्षेत्रों में विशेष प्रतिबंध जारी रहेगा उन्होंने कहा हम प्रदेश में काफी हद तक  कोरो ना को नियंत्रित करने में सफल रहे हैं संक्रमण के दुगना होने की दर 1 अप्रैल को 3 दिन थी 1 मई को 14 दिन हो गई अभी 17.2 दिन है जो जल्द ही 20 दिन हो जाएंगी शिवराज ने गरीब किसान बच्चे व उनके मजदूरों की सहायता के लिए 16 हजार करोड़ की राशि देने व संबल योजना वापस शुरू करने की बात कही गेहूं खरीदी पर शिवराज सिंह चौहान बोले किसानों से उनका  एक-एक दाना खरीदा जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post