महीनों से फिजूल है बह रहा नहर का पानी, किसानों ने विधायक को बुलाया | Mahino se fizul hai bah rha nahar ka pani

महीनों से फिजूल है बह रहा नहर का पानी,  किसानों ने विधायक को बुलाया

महीनों से फिजूल है बह रहा नहर का पानी,  किसानों ने विधायक को बुलाया

धामनोद (मुकेश सोडानी) - समीप ग्राम कुंडा के किसान इन दिनों अपनी आगामी फसल की बुवाई को लेकर चिंतित है । क्योंकि पलाश नहर क्रमांक दो से जो पानी उन किसानों को मिलना था वह पानी अब रास्ते में ही जमीन में जाकर समा रहा है । जिसका कारण नहर का टूटा फूटा होना है व लीकेज होना है । ग्रामीण विगत कई महीनों से परेशान थे ।  गर्मी की फसलों में पानी ज्यादा आवश्यक होता है जिसको लेकर ग्रामीणों ने धरमपुरी विधायक पांचीलाल मेड़ा को दी । 

किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए मेडा शुक्रवार सुबह कुंदा सहित अन्य एसे गांव पहुंचे जहा किसान नहर की समस्या से परेशान थे । मेडा ने विगत 12 महीने से भी ज्यादा समय से फिजूल बह रहे पानी को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों को जमकर लताड़ा ।

मौजूद किसानों ने बताया कि उपरोक्त नहर सेकड़ो हेक्टयर जमीन को  सिचित करती है । विगत कई माह से नहर का पानी खेतो तक नहीं पहुंच रहा था लेकिन ठंडे मौसम मे तो फसलो मे पानी की ज्यादा समस्या किसानों को नही रहती है । लेकिन इस भीषण गर्मी में फसले सिर्फ़ पानी के भरोसे रहती है । पलाश वाली नहर से आने वाला पानी तो रास्ते मे ही लीकेज होने के दौरान बह जाता हे जो आगे किसानों के खेतों तक नही पहुँच पा रहा है । जिसके कारण अब किसान अपनी फसल की बुवाई नहीं कर पा रहे है । विधायक ने किसानों के सामने नहर के उच्च अधिकारियों को फोन लगा कर कहा कि किसान अन्नदाता है इनकी परेशानी को तत्काल दुरुस्त करें । विधायक के साथ कई किसान खेतों मे इकट्ठा होकर अपनी सुखी जमीने बता रहे थे । उपजाऊ जमीन को सुखी(बंजर) देखकर विधायक ने गहरी चिंता जाहिर की एंव समस्या हल करने की बात कही ।

Post a Comment

Previous Post Next Post