महीनों से फिजूल है बह रहा नहर का पानी, किसानों ने विधायक को बुलाया
धामनोद (मुकेश सोडानी) - समीप ग्राम कुंडा के किसान इन दिनों अपनी आगामी फसल की बुवाई को लेकर चिंतित है । क्योंकि पलाश नहर क्रमांक दो से जो पानी उन किसानों को मिलना था वह पानी अब रास्ते में ही जमीन में जाकर समा रहा है । जिसका कारण नहर का टूटा फूटा होना है व लीकेज होना है । ग्रामीण विगत कई महीनों से परेशान थे । गर्मी की फसलों में पानी ज्यादा आवश्यक होता है जिसको लेकर ग्रामीणों ने धरमपुरी विधायक पांचीलाल मेड़ा को दी ।
किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए मेडा शुक्रवार सुबह कुंदा सहित अन्य एसे गांव पहुंचे जहा किसान नहर की समस्या से परेशान थे । मेडा ने विगत 12 महीने से भी ज्यादा समय से फिजूल बह रहे पानी को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों को जमकर लताड़ा ।
मौजूद किसानों ने बताया कि उपरोक्त नहर सेकड़ो हेक्टयर जमीन को सिचित करती है । विगत कई माह से नहर का पानी खेतो तक नहीं पहुंच रहा था लेकिन ठंडे मौसम मे तो फसलो मे पानी की ज्यादा समस्या किसानों को नही रहती है । लेकिन इस भीषण गर्मी में फसले सिर्फ़ पानी के भरोसे रहती है । पलाश वाली नहर से आने वाला पानी तो रास्ते मे ही लीकेज होने के दौरान बह जाता हे जो आगे किसानों के खेतों तक नही पहुँच पा रहा है । जिसके कारण अब किसान अपनी फसल की बुवाई नहीं कर पा रहे है । विधायक ने किसानों के सामने नहर के उच्च अधिकारियों को फोन लगा कर कहा कि किसान अन्नदाता है इनकी परेशानी को तत्काल दुरुस्त करें । विधायक के साथ कई किसान खेतों मे इकट्ठा होकर अपनी सुखी जमीने बता रहे थे । उपजाऊ जमीन को सुखी(बंजर) देखकर विधायक ने गहरी चिंता जाहिर की एंव समस्या हल करने की बात कही ।
Tags
dhar-nimad
