पत्रकार मनोज यादव के भ्राता एवं बुरहानपुर की कई बडी आग बुझवाने वाले यादव नही रहे | Patrakar manoj yadav ke bhrata evam burhanpur ki

पत्रकार मनोज यादव के भ्राता एवं बुरहानपुर की कई बडी आग बुझवाने वाले यादव नही रहे

पत्रकार मनोज यादव के भ्राता एवं बुरहानपुर की कई बडी आग बुझवाने वाले यादव नही रहे

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिले में गत 3 दशक में हुए कई बडे अग्निकांडों को बुझवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले नगर निगम के अग्निशमन विभाग के नियंत्रण कक्ष के वर्षो प्रभारी रहे सेवानिवृत्त सुरेशचंद यादव का बुधवार को निधन हो गया है। कल अचानक तेज बुखार आने और सांस लेने में तकलीफ होने पर यादव को शासकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया था। आज सुबह उन्होने अंतिम सांस ली। नगर निगम के पूर्व जनसंपर्क अधिकारी रमेशचंद शुक्ला ने बताया कि टेक्समों पाईप फेक्ट्री, सीताराम सिल्क मिल, सिंधी कपडा मार्केट और कई जीनिंग-प्रोसेसिंग इकाईयों में हुए अग्निकांड सहित दो बार हुए बडे सांप्रदायिक हिंसा में हुई व्यापक आगजनी के दौरान आग बुझवाने में यादव की महती भूमिका रही है। पूर्व प्रशासक कृष्णपालसिंह सिसोदिया ने कहा कि कई बडी आगजनी के दौरान आग बुझवाने में उनकी सेवाएं सराहनीय थी। पूर्व अग्निशमन विभाग के अधीक्षक दिनेशचंद्र तिवारी ने बताया कि छोटे पद पर होने पर भी परदे के पीछे रहकर कई अग्निकांडों को बुझवाने के दौरान सीमित साधानों से व्यवस्था जुटवाने में उनका कार्य कई बार बडा सराहनीय रहा है। आज तक 24 न्यूज़ परिवार की तरफ से श्रद्धाजंलि।

Post a Comment

Previous Post Next Post