मुख्यमंत्री को पूर्व कैबिनेट मंत्री अर्चना दीदी ने सौंपी मध्यप्रदेश ड्रॉफ टैक्सटाईल पॉलिसी | Mukhyamantri ko purv cabinet mantri archana didi ne sopi MP draft technology

मुख्यमंत्री को पूर्व कैबिनेट मंत्री अर्चना दीदी ने सौंपी मध्यप्रदेश ड्रॉफ टैक्सटाईल पॉलिसी

बुरहानपुर में 10 हजार करोड़ का निवेश आने की पूर्ण संभावना

बुरहानपुर। (अमर दीवाने) - मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने मध्यप्रदेष ड्रॉफ टैक्सटाईल पॉलिसी सौंप दी है। इससे बुरहानपुर में 10 हजार करोड़ का निवेश आने की पूर्ण संभावना है। जिससे एक लाख लोगों को रोजगार प्राप्त होगा एवं पूरे प्रदेश में एक लाख करोड़ का निवेश आ सकता है। जिसमें मुख्यतः बुरहानपुर, जबलपुर, धार, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर आदि क्षेत्र होंगे। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में मध्यप्रदेष की भारतीय जनता पार्टी की सरकार जल्द ही इस ओर मजबूत कदम बढ़ाएंगी।श्रीमती चिटनिस ने बताया कि पिछले कार्यकाल के दौरान कैबिनेट में पावरलूम और टैक्सटाइल में बिजली की सब्सिडी देने का निर्णय हुआ था, परंतु दुर्भाग्य से भारतीय जनता पार्टी की सरकार नहीं रह सकी थी, जिसके कारण इस पर पूरी तरह से क्रियान्वयन नहीं हो पाया था। अब पुनः भाजपा की सरकार आने से मुझे उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि इसको अब को मूर्तरूप मिल सकेगा।

श्रीमती चिटनिस ने कहा कि रेशम व खादी लघु उद्योग के तौर पर रोजगार देने में मील का पत्थर साबित होंगे। कृषि के पश्चात टेक्सटाइल ही ऐसा उद्योग है, जो सबसे ज्यादा रोजगार प्रदान करता है। संबंधित व्यवसायियों-विशेषज्ञयों से मुख्यमंत्री जी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा भी की जाएगी। मध्यप्रदेश सरकार टैक्सटाइल पॉलिसी मुख्यमंत्री जी के कार्यकाल में इतनी सशक्त बनाई जाएगी कि पूरे भारतवर्ष में मध्यप्रदेश टेक्सटाइल में सबसे अग्रणी राज्य रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post