पदयात्रा पर निकले कांग्रेस विधायक महेश परमार और मनोज चालवा को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल | Pad yatra pr nikle congress vidhayak mahesh parmar or manoj chawla ko police

पदयात्रा पर निकले कांग्रेस विधायक महेश परमार और मनोज चालवा को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

पदयात्रा पर निकले कांग्रेस विधायक महेश परमार और मनोज चालवा को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

उज्जैन (रोशन पंकज) - वैश्वीक महामारी कोरोना के चलते किसानों और मजदूरों की समस्याओ को लेकर आज सुबह महाकाल शिखर दर्शन कर उज्जैन से भोपाल पद यात्रा कर राज्यपाल को पत्र देने के साथ CM और स्वास्थ्य मंत्री को पिले चावल देकर मालवा का हाल जानने और सुविधा उपलब्ध कराने की बात को लेकर निकले दोनो विधायक महेश परमार और मनोज चावला सहित वीरेंद्र सिंह, निजाम काजी, सोनू शर्मा, अजीत सिंह को गिरफ्तार कर उज्जैन जैल भेज दिया गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post