निर्धन परिवारों ओर बिजली बिल माफ को लेकर सौंपा ज्ञापन
सौसर (गयाप्रसाद सोनी) - ब्लॉक युवक कांग्रेस सौसर के द्वारा बुधवार को कलेक्टर के नाम अनिवार्य दंडाधिकारी राजस्व को ज्ञापन सौंपते हुए विभिन्न मांगों पर कार्रवाई करने की मांग की, प्रशासन को सौंपे ज्ञापन में नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अतुल जुननकर,ब्लॉक युवक कांग्रेस के अध्यक्ष संजय ठाकरे ने बताया कि लाक डाउन के चलते गरीब मध्यम परिवारों के ऊपर हजार रुपए के बिजली के बिल आ रहे हैं, जिसे सरकार की ओर से पिछले तीन माह के बिल माफ करना चाहिए।
मध्यप्रदेश शासन द्वारा वर्तमान में कोरोना संकट के बावजूद में सभी नगरों में शासकीय शराब की दुकानों का शुभारंभ किया है,इसे महामारी के चलते रोकना चाहिए अन्यथा कोरोनावायरस अपने आप बढ़ सकता है।
मजरा टोला एवं छोटे व्यापारियों को लाक डाउन से राहत देते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए नियमानुसार गांव में प्रतिष्ठान अल्प अवधि के लिए प्रशासन के द्वारा खोलने की अनुमति देनी चाहिए साथ ही।
गरीब मध्यम वर्गीय परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो चुका है, स्कूल संचालकों के द्वारा जबरदस्ती फीस भरने को लेकर दबाव बनाया जा रहा है।
युवा नेता विलास बुले ने बताया कि सरकार की ओर से 3 माह की सभी स्कूलों कोचिंग सेन्टर की फीस माफ करनी चाहिए, वहीं दूसरी और स्कूल संचालकों के द्वारा शिक्षकों, स्कूल बस कर्मचारियों के 3 महीने के पेमेंट नहीं किए हैं,उन्हें भी तत्काल करने चाहिए, इस दौरान कांग्रेस नेता श्याम ठाकुर, विलास बुले,योगेश अढ़ाऊ, पंकज दातारकर, कृष्णा कडू, पवन सरोदे, आदि उपस्थित थे।
Tags
chhindwada