गंधवानी पुलिस को मिली बड़ी सफलता
वर्षों से लूट, चोरी, डकैती के फरार भूतिया डेलघाटा के बदमाश गिरफ्तार
आरोपियों से पांच देशी 12 बोर के कट्टे ओर पांच जिंदा कारतूस जप्त
गंधवानी (महेश सिसोदिया) - धार जिले में लूट, चोरी, डकेती किंघटनाओ पर अंकुश लगाने में लंबे समय से लूट डकैती में फरार चल रहे इनामी बदमाशों को पकड़ने हेतु धार पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन में धार की समस्त सीएसपी, एसडीओपी, तथा थाना प्रभारियों को लगाया लगा था। इसी तात्पर्य में गंधवानी के थाना प्रभारी एमटी बैग को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम भूतिया धेलघटा के रहने वाले बिरसिंह पिता ननका, निवासी ढेलघटा, रमेश पिता केशरसिंह निवासी भूतिया, वैरसिंह पिता इंदरसिंह, विक्रम पिता गोबारसिंह निवासी भूतिया एवं कैलाश पिता आपसिंह निवासी धेलघाटा यह कटारपुरा चोरीदार के मकान में घुस कर बकरा बकरी लूट कर ले जा रहे है जिन्हे ग्रामीणों ने मौके पर पुलिस फोर्स के आने से वे बकरियों को छोड़ कर भाग रहे थे ग्रामीणों व पुलिस ने सामना किया तो उन पर हमला कर रहे थे और भाग निकले।मुखबिर की सूचना महत्वपूर्ण होने से सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जा कर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनावर करण सिंह रावत थाना प्रभारी उचित कारवाही हेतु निर्देशित किया गया।
थाना प्रभारी ने मनावर एसडीओपी करण सिंह रावत के निर्देशन में कारवाही करते हुए ग्राम डेल घाटा के पास फोर्स के साथ पहुंचने जहा घेरा बंधी कर मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिये के व्यक्तियों को पकड़ा गया। सभी के पास अलग अलग एक एक देशी कट्टा 12 बोर, सभी से अलग अलग 12 बोर के पांच जिंदा कारतूस मिले उक्त कट्टे रखने के लाइसेंस के बारे में पूछने पर नहीं होना बताया। उन लोगो से थाना गंधवानी के अपराध क्रमांक 124/2020 धार 393 भादवि में घटित करने के सम्बन्ध में हिकमत अमली से पूछताछ करने पर पांचों ने जुर्म कबूल किया। कब्जे से पांच देशी 12 बोर कट्टे, पांच जिंदा कारतूस 1302/2020 को जब्त कर गिरफ्तार किय गया। पांचों आरोपित थाना टांडा के अपराध क्रमांक 86/2020 धारा 147,148,149,341,353,307, भादवि एवम् 25.27 आम्स एक्ट एवम् थाना सरदारपुर के अपराध क्रमांक 179/2020 धारा 147,148,332,307 भादवि एवम् 25.27 आम्स एक्ट में फरार होना पाया गया। आरोपियों से गंधवानी थाना प्रभारी एमटी बैग मनावर थाना प्रभारी एमपी वर्मा, उपनिरीक्षक पाटीदार, उपनिरीक्षक बघेल, प्रधान आरक्षक सूर्यवंशी, सहित सभी थाना स्टॉप का सहरानिय योगदान रहा ।
Tags
dhar-nimad