नगरीय क्षेत्रों में आशा कार्यकर्त्ता घर-घर जाकर करेगी सर्वे | Nagriy shetri main asha karyakarta ghar ghar jakar karegi serve

नगरीय क्षेत्रों में आशा कार्यकर्त्ता घर-घर जाकर करेगी सर्वे

जनता से सही-सही जानकारी देने की अपील

नगरीय क्षेत्रों में आशा कार्यकर्त्ता घर-घर जाकर करेगी सर्वे

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - जिले के नगरीय क्षेत्रों में 13 मई से घर-घर जाकर बीमार एवं स्वस्थ्य लोगों की जानकारी एकत्र करने के लिए सर्वे का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। सर्वे का कार्य आशा कार्यकर्त्ता द्वारा किया जायेगा। जिले की नगरीय क्षेत्र की जनता से अपील की गई है कि वह सर्वे के दौरान आशा कार्यकर्त्ता को सही-सही जानकारी दे और परिवार के बीमार व्यक्ति के बारे में कुछ भी न छुपाये।

     सर्वे के दौरान फिजिकल डिस्टेंशिंग बनाये रखने एवं मुंह पर मास्क अनिवार्य रूप से बाधंने की सलाह दी गई है। सर्वे करने वाली आशा कार्यकर्त्ता को भी सर्वे के दौरान मास्क से मुंह ढंकने एवं फिजिकल डिस्टेंशिंग का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिये गये है। सर्वे में परिवार के मुखिया का नाम, परिवार के सदस्यों की संख्या, उम्र, मोबाईल नंबर, परिवार में बीमार सदस्यों की संख्या, बीमार सदस्य किस बीमारी से ग्रसित है, परिवार में गर्भवती महिला की जानकारी, जन्मजात विकृति के बारे में जानकारी एकत्र की जायेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post