निजी शिक्षण संस्थाओं की बैठक सम्पन्न niji shikchad shasthao ki bethak sampan


  थांदला (कादर शेख की रिपोर्ट) - नगर के समस्त अशासकीय स्कूल एसोसिएशन थांदला की बैठक स्थानीय अणु पब्लिक स्कूल में आयोजित की गई जिसमें सेंट फ्लोरा स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती क्लेमंसी मैडम को एसोसिएशन का अध्यक्ष एवं अणु पब्लिक स्कूल के संचालक प्रदीप गादीया को सर्वानुमति से संघ का सचिव नियुक्त किया गया।

निजी शिक्षण संस्थाओं की बैठक सम्पन्न niji shikchad shasthao ki bethak sampan
Add cनिजी शिक्षण संस्थाओं की बैठक सम्पन्न niji shikchad shasthao ki bethak sampan aption
 उक्त बैठक में संस्कार पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर ललितजी कांकरीया , फ्लोवर लेट से फादर थॉमस, प्राचार्य सिस्टर पेट्रीशिया, मिशन स्कूल से प्राचार्य सिस्टर बेन्सी, हिमालया स्कूल से डायरेक्टर बुरहानुद्दीन, आइडियल स्कूल से विशाल घोडावत आदि उपस्थित रहें। उपरोक्त बैठक में सर्वानुमति से निर्णय लिया गया कि आगामी शिक्षण सत्र 2020-21 के लिए शिक्षण शुल्क में कोई वद्वि नही कि जावेगी एवं आगामी शिक्षा सत्र का संचालन प्रशासन द्वारा निर्देशित नये नियमानुसार किया जावेगा और इस हेतु एसोसिएसन ने पालकगणो से सहयोग की अपेक्षा की है। उक्त बैठक पूर्णतः सोशीयल डिस्टेन्स का पालन करते हुए सम्मपन की गई है। साथ ही कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासो की प्रशंसा की गई एवं कोरोना से सक्रंमित व्यक्तियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई।
आभार अणु पब्लिक स्कूल के प्राचार्य श्री प्रमोद नायर द्वारा किया गया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post