इंदौर- सुप्रसिद्ध साहित्यकार व कवि सर्वेश चंदौसी जी का सोमवार तड़के दिल्ली में अस्पताल
में हृदयगति रुकने से अकस्मात निधन हो गया है।
71 वर्षीय चंदौसी जी के वर्ष 2020 के विश्व
पुस्तक मेला में 99 किताबो का विमोचन हुआ था। जिसके लिए उन्हें विश्व कीर्तिमान भी
प्राप्त हुआ था।
हाल ही के कुछ
दिनों पूर्व ही उन्होंने 20 किताब लिखकर पूर्ण कीं, जो अब प्रकाशनाधीन हैं।
चंदौसी जी सरल स्वभावी और उम्दा ग़ज़लकार भी रहे।
![]() |
| नहीं रहे सुप्रसिद्ध ग़ज़लकार सर्वेश चंदौसी, सोमवार को ली अंतिम सांस| nhi rhe suprsidh gajalkar sarves chandosi, somwar ko li antim sans |
मातृभाषा उन्नयन
संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' ने कहा कि 'सर्वेश चंदौसी जी का आकस्मिक निधन हम सबके तथा
देश की साहित्यिक बिरादरी के लिए अपूरणीय
क्षति है।'
उनके निधन पर
मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन 'अविचल', राष्ट्रीय
महासचिव कमलेश कमल सहित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ नीना जोशी, राष्ट्रीय सचिव गणतंत्र ओजस्वी,
राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष
शिखा जैन, कार्यकारिणी सदस्य मुकेश मोलवा, मृदुल जोशी व हिन्दी योद्धा जलज व्यास, भावना शर्मा, नितेश गुप्ता, लक्ष्मण जाधव, गिरीश चावला, रश्मिलता मिश्रा, कमला ज़ीनत, अलका रानी अग्रवाल, उर्मिला शर्मा, डॉ मनीषा जैन, अंजू चौधरी, मंजुली प्रकाशन के सुमित भार्गव आदि तमाम सदस्यों ने गहरा दु:ख व्यक्त करते
हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
सिविल लाइन थाना
अंतर्गत हाट बाजार के पास सब्जी बेचकर लौट रहे विक्रेता को कुछ लोगों ने रोका और
पैसों की मांग की विरोध करने पर मारपीट की
नुकीली चीज से वार किया पुलिस के अनुसार
वरन कंपनी निवासी साहिल खान ने बताया कि वह शनिवार रात छोटे भाई इरफान के
साथ छुई खदान से सब्जी बेच कर घर जा रहा
था
कटंगी के
केमोरी गांव में सिकमी पर खेती करने वाले किसान के काम का विरोध करने
पर तीन भाइयों ने विवाद किया किसान के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर घायल कर दिया
कच्ची शराब जप्त
करने पर दो तस्करों ने तिलवाड़ा थाने में पदस्थ दो आरक्षक को से मारपीट कर बाइक में तोड़फोड़ की पुलिस ने आरोपियों के
खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने सहित आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज किया है
अधारताल और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने
सुहागी कृष्णा टाउन में दबिश देकर जुआ फड़
पर कार्रवाई की
कटंगी थाना अंतर्गत डूंगरिया गांव में रविवार को
कचरा फेंकने पर दो परिवार में विवाद हो गया एक परिवार के लोगों ने दूसरे के घर में
घुसकर बका से बार कर कई लोगों को घायल कर दिया एक की हालत गंभीर होने पर कटंगी से
मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया है
गड़ा के काजी मोहल्ला निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति
के सीने में रविवार सुबह दर्द उठा परिजन उन्हें मेडिकल ले गए जहां चिकित्सकों ने
मृत घोषित कर दिया
भेड़ाघाट
के आश्रम घाट में नहाते समय डूबे
सगड़ा निवासी मिथुन पटेल का 72 घंटे बाद भी पता नहीं चला एसडीआरएफ की
टीम 3 दिनों से उसकी तलाश कर रही है और
अधिक गहराई के चलते टीम को परेशानी हो रही है मिथुन के परिजन का भी रो-रो कर बुरा
हाल है
Tags
indore
