नवविवाहिता युवती ने मामा के घर लगाई फाँसी, एक सप्ताह पुर्व हुआ था विवाह
अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - गत एक सप्ताह पूर्व विवाह करने वाली एक युवती ने अपने मामा के घर फाँसी लगाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी अनुसार जिले के उमराली चौकी अंतर्गत ग्राम सुमनयावाट दलखनी फलिये मे एक युवती ने अज्ञात कारणों के चलते अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है। ग्रामीणों द्वारा बताया गया है की उक्त युवती ग्राम बेहडवा की निवासी है जो की अपने मामा के यहा मेहमान आई थी। जिसने आज सुबह फाँसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है। फिलहाल फांसी लगाने का कारणों का पता नही चला है। उल्लेखनीय है कि मृतक युवती का विवाह एक सप्ताह पहले ही हुआ था। इस मामले की पुष्टि कठ्ठीवाडा तहसीलदार सुश्री संतुष्टीपाल ने भी की है।। पुलिस ने मृतक युवती का पोस्टमार्टम कर शव परिजनो को सोप दिया है।
Tags
jhabua
