नशा खोरी के कारण आज युवा वर्ग गलत कमो मेँ फँस कर अपना उज्वल भविष्य खत्म कर देता है | Nasha khori ke karan aaj yuva varg galat kamo main fas

नशा खोरी के कारण आज युवा वर्ग गलत कमो मेँ फँस कर अपना उज्वल भविष्य खत्म कर देता है


इंदौर। राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सदभावना एकता मंच द्वारा प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान को विश्व भर में चल रही  महामारी के चलते प्रदेश मेँ 40 दिन से जो  लॉकडाउन है  उसमें शराब एवं अन्य नशे की दुकानें बंद हे जो प्रदेश की जनता के हित में है उन्हे आप आगे भी  यथावत बंद ही रहने दे और नाही खोलने का आदेश दे इस कारण से मानवता पर बड़ी कृपा होगी घर परिवार बर्बाद होने से बच जाएंगे आर्थिक आर्थिक कमजोरी के चलते परिवार में कलह नहीं होगा नहीं तो शराबी घर का सामान बेचकर पत्नी बच्चों को मार कर घर से सामान ले जाएगा यह पैसे ले जाएगा  उसके चलते परिवार को अनेकों कष्ट झेलना पड़ेंगे रोजगार का भीषण अभाव रहने वाला है अगर लॉक डाउन खुला भी तो इन सब विपरीत हालातों के चलते लोग आत्महत्या तक कर सकते हैं
सिर्फ इससे अतः सरकार को शराब से जिस राजस्व की प्राप्ति होने वाली है  उसका मोहछोड़ें  सरकार को इसके प्रत्यक्ष लाभ  के बारे में नहीं सोचना चाहिए  अपितु  अप्रत्यक्ष नुकसान को नजर में रखना चाहिए
नशा खोरी के चलते अपराधों में वृद्धि होगी मर्डर रेप लूटपाट मारपीट जेसे गंभीर अपराध होते हे जिसका पूरा भूकतान प्रदेश की निर्दोष जनता को सहना पड़ता हे 
नशा खोरी के कारण स्वास्थ्य पर विपरीत असर होता है जैसे लीवर सिरोसीस केंसर व अन्य घातक  जानलेवा बीमारी होती है  एवं इन लोगो के इलाज का खर्चा सरकारी निधि द्वारा किया जाता हे एवं नशों की रोकथाम हेतु लगातार विज्ञापनों अधिकारियों व अन्य साधनों से उसे रोकने का प्रयास किया जाता है तो क्यों ना इसे पूर्ण रूप से ही बंद किया जाए
नशा खोरी के कारण परिवार मेँ ग्रह कलह एवं विवाद होता हे जिससे परिवार टूटते हे एवं दरिद्रता बढ़ती हे 
     नशा खोरी के कारण आज युवा वर्ग गलत कमो मेँ फँस कर अपना उज्वल भविष्य खत्म कर देता हे 
              ऐसे ही बहुत से गंभीर विषय हे जिनका कारण सिर्फ नशा खोरी हे 
अतः माननीय आपसे निवेदन है की राजस्व के रूप में शराब बिक्री से मात्र 4% लगभग 8000 करोड का राजस्व प्राप्त होता है और शराब व अन्य नशों के कारण से स्वास्थ्य व अन्य मदों में सरकार का जो खर्चा होता है वह प्राप्त राजस्व से अधिक है अतः विनय पूर्ण निवेदन है कि इस पर गंभीरतापूर्वक विचार कर निर्णय लें और प्रदेश की जनता को इस नशे रूपी नाश से मुक्ति दिलाए यही विनय पूर्ण आग्रह है अतः गंभीरता से विचार करें
            जनअधिकार संघटन के नेत्रत्व मेँ पूर्व मेँ भी आपको नशा बंदी के लिऐ प्रदेश से 1 लाख हस्ताक्षर करवाकर दिये जा चुके हे 

राहुल निहोरे      
राष्ट्रीय अध्यक्ष 
राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सदभावना एकता मंच 

सतीश शर्मा 
अध्यक्ष 
जनअधिकार संगठन द्वारा मीडिया को जानकारी दी गई है

Post a Comment

Previous Post Next Post