सर प्रताप उत्कृष्ट स्कूल के कर्मचारियों ने कोरोना आपदा कोष में नब्बे हजार की राशि दान की
अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - नगर की सर प्रताप जिला उत्कर्ष उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कर्मचारियों ने कोरोना महामारी से निपटने हेतु कोरोना आपदा कोष में अपना एक दिन का वेतन जमा करवाया है। संस्था के प्राचार्य संजय परवाल ने बताया कि विद्यालय में कार्यरत 67 कर्मचारियों ने आईएफएमइस पोर्टल के माध्यम से कुल नब्बे हजार रुपये की राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा की है।
Tags
jhabua
