माँ नार्मदादेवी स्वास्थ्य समिति गन्धवानी ने हेलमेट मॉस्क पहनाकर किया सम्मान
गन्धवानी (महेश सिसोदिया) - कोरोना के इस संकटकाल में आमजन को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इन्ही परेशानियों से निपटने के लिये मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के कार्यकर्ता निःस्वार्थ भाव से आमजन को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे है तपती धूप में सोशल डिस्टेंसिंन का पालन करवाते परिषद के कोरोना योद्धा मुस्तेद दिखाई देते है ऐसे कर्मवीर कोरोना वालेंटियर को गन्धवानी नगर की सामाजिक संस्था माँ नर्मदादेवी स्वास्थ्य समिति गन्धवानी द्वारा आज इन सभी कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुवे पुर्णतः सुरक्षित हेलमेट मास्क प्रदान किये गये इस मास्क की विशेषता यह है कि इससे व्यक्ति का चेहरा,कान, नाक, मुँह, गला एवं सिर पूरी तरह ढँका रहता है समिति के अध्यक्ष राकेश मोटसरा ने बताया कोरोना के इस संकट से निपटने के लिये हमारी समिति के कार्यकर्ताओं ने सर्वप्रथम सामान्य एक हजार मास्क का वितरण करते हुवे जरूरतमंद लोगो को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई गई थी इसके पहले भी ग्रामींणक्षेत्र के कई मरीजो का शासन की योजना से ईलाज करवाया गया है इसी कड़ी में आज सेवाभावी कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा के लिये माँ नर्मदादेवी स्वास्थ्य समिति ने निर्णय लेकर सभी का हेलमेट मास्क पहनाकर अभिनन्दन किया गया वही गन्धवानी सामुदायिक अस्पताल में भी नर्सेस को सम्मान स्वरूप समिति ने यह हेलमेट मॉस्क प्रदान किये इस अवसर पर समिति के सचिव धनराज राठौड़,नितेश चोहान, रामनारायण चौहान, रोहित शर्मा,योगेश टेलर,उपस्थित थे वही जनअभियान परिषद के विकासखण्ड समन्वयक दयाराम मुवेल ने सभी का धन्यवाद आभार व्यक्त किया ।
Tags
dhar-nimad