मध्य प्रदेश के हालात बेहद चिंताजनक संक्रमण व मौतों के आंकड़े निरंतर बढ़ते जा रहे - कमलनाथ | MP ke halat behat chintajanak sankraman va moto ke akde

मध्य प्रदेश के हालात बेहद चिंताजनक संक्रमण व मौतों के आंकड़े निरंतर बढ़ते जा रहे - कमलनाथ 

मध्य प्रदेश के हालात बेहद चिंताजनक संक्रमण व मौतों के आंकड़े निरंतर बढ़ते जा रहे - कमलनाथ

भोपाल (संतोष जैन) - पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि रविवार को   कोरोना को लेकर लाक डाउन का तीसरा चरण समाप्त हो गया है इन तीन चरणों की समाप्ति के बाद भी मध्य प्रदेश की स्थिति बेहद चिंताजनक बनी हुई है प्रदेश में  कोरो ना संक्रमण से हो रही मौतों के आंकड़े प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में  लॉक डाउन के पहले दिन 24 मार्च तक  कोरो ना के मात्र 4 मरीज थे और आज बात करें तो  लाक डाउन की 3 की समाप्ति पर देश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 5000 के करीब पहुंच चुका है 250 के करीब मौतों का आंकड़ा पहुंच चुका है प्रदेश के 45 से अधिक जिले कॉमेड 19 की चपेट में आ चुके हैं 100 से अधिक गांव कोरना की चपेट में आ चुके हैं अब यह महामारी शहरों से गांव की ओर भी निरंतर बढ़ती जा रही है भोपाल देश का 11वां हॉटस्पॉट बन चुका है प्रदेश की राजधानी भोपाल में  कोरोना संक्रमण का आंकड़ा एक हजार को पार कर चुका है वहीं 38 मौतें अभी तक हो चुकी है आज भी स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत करने की आवश्यकता है आज भी पी पी किट  से लेकर मास्क व अन्य सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कोरोना वायरस प्रतिदिन संक्रमित हो रह  है इस हिसाब से  कोरो ना के संक्रमण के आंकड़े प्रतिदिन बढ़ रहे हैं उस हिसाब से प्रदेश में आज भी वेंटिलेटर से लेकर अवश्यक मेडिकल उपकरणों का अभाव है।

Post a Comment

Previous Post Next Post