मदर्स डे पर कोरोना पॉजिटिव महिला की उनके बेटे से चर्चा करवाई | Mother's day pr corona positive mahila ki unke bete se charcha

मदर्स डे पर कोरोना पॉजिटिव महिला की उनके बेटे से चर्चा करवाई

मदर्स डे पर कोरोना पॉजिटिव महिला की उनके बेटे से चर्चा करवाई

उज्जैन (रोशन पंकज) - मदर्स डे के अवसर पर आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज वार्ड इंचार्ज श्री दिलीप शर्मा द्वारा नसीम बी नामक 70 वर्षीय महिला की उनके   बेटे मुजफ्फर से बात करवाई गई। माता ने अपने बेटे से बात कर  प्रसन्नता जाहिर की और अपने स्वास्थ्य की जानकारी बेटे को दी ।बेटे ने भी माता को मदर्स डे के अवसर पर शुभकामनाएं दी । नसीम बी ने अपने बेटे को चर्चा में बताया कि यहां पर बहुत अच्छी व्यवस्था है .समय पर खाना एवं अन्य सुविधाएं व उपचार अच्छा चल रहा है. उक्त  जानकारी  अपर  कलेक्टर  श्री  एस एस  रावत  द्वारा  दी गई ।

Post a Comment

Previous Post Next Post