कोरोना को हराकर घर लौटी नर्स सीमा बघेल का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया | Corona ko harakar ghar loti nurse seema baghel

कोरोना को हराकर घर लौटी नर्स सीमा बघेल का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया

कोरोना को हराकर घर लौटी नर्स सीमा बघेल का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया

उज्जैन (रोशन पंकज) - चरक अस्पताल में कार्य करने वाली नर्स सीमा बघेल जो उज्जैन के बहादुरगंज में रहती हैं, पिछले दिनों कोरोना वायरस की चपेट में आ गई। सेवा कार्य के दौरान उक्त नर्स संक्रमित हो गई थी। संक्रमण के बाद इनका उपचार हुआ तथा 14 दिन बाद की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई। इसके बाद दो दिन बाद पुन: जांच की गई, वह रिपोर्ट भी नेगेटिव आई। इस कारण आज उन्हें माधव नगर अस्पताल से घर भेजा गया।


माधव नगर अस्पताल से सुश्री सीमा बघेल को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अनुसुईगया गवली, नोडल अधिकारी डॉ.एचपी सोनानिया, डॉ.अशोक तोमर एवं स्टाफ ने पुष्पगुच्छ भेंट किये तथा ताली बजाकर उनकी हौसला अफज़ाई की। जब सुश्री सीमा बघेल बहादुरगंज पहुंची तो वहां के रहवासियों द्वारा कोरोना को हराकर घर लौटने पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। उनके परिजनों द्वारा सुश्री बघेल का मंगल तिलक करते हुए आरती उतारी गई। सुश्री बघेल ने चर्चा में बताया कि कोरोना वायरस से डरने की आवश्यकता नहीं है, धैर्यपूर्वक इसका मुकाबला करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि माधव नगर चिकित्सालय में उनका समुचित उपचार एवं देखभाल हुई, जिसके कारण वे आज स्वस्थ होकर घर लौटी हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post