मजदूरों को शिवराज और मोदी सरकार विशेष पैकेज तथा लॉक डाउन में पैदल यात्रा कर जो मजदूर की मौत हुई है उसे मुवावजा दे - आदिवासी मजदूर संघ
अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - आदिवासी मजदूर संघ जिला के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता ,बिरसा बिग्रेड, जयस , कार्यकर्ता नितेश अलावा, सालमसिंह सौलंकी, सुरेश सेमलिया, मुकेश रावत, नीलेश डावर, विक्रम कनेश, अजय किराड़, बसन्त अजनार , नवलसिंह मण्डलोई, हितेश तोमर आदि आदिवासी मजदूर संघ मध्यप्रदेश विश्व मजदूर दिवस के शुभ अवसर पर देश के मजदूरों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है। साथ ही उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से माँग करते है की देश में 14 करोड़ मजदूरों को कोरोना संकट काल में देश के मजदूरों सुरक्षित उनके घर तक भेजने की व्यवस्था करे। साथ ही जो मजदूर लॉक डाउन समय मे देश इस कोन से उस कोन तक लगभग 3 करोड़ मजदूर पैदल चल आये हैं उसमें से हजारों की संख्या में मौते हो चुकी हैं उनके आश्रित परिवार को मुआवजा राशि दे। इस संकट में बेरोजगार मजदूरों के लिए विशेष पैकेज देने की माँग करता है। लॉक डाउन में विभिन्न राज्यो से मजदूर पैदल चल आये हैं उसमें से हजारों की संख्या में मौते हो चुकी हैं उनके आश्रित परिवार को मुआवजा राशि दे साथ ही इस संकट में बेरोजगार मजदूरों के लिए विशेष पैकेज देने की माँग करता है।
Tags
jhabua
