ग्राम टेमरिया की लाडकी नदी में डूबने से 16 वर्षीय बालक की मौत
पेटलावद (संदीप बरबेटा):- पेटलावद नगर से 10 किलोमीटर दूर कानवन रोड पर ग्राम टेमरिया की लाड़की नदी में नहाने गए 16 वर्षीय बालक महेश पिता बालकिशन डामर निवासी खामड़ीपाड़ा की डूब कर मौत हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक महेश अपने दोस्तों के साथ नदी पर नहाने गया था, तभी अचानक महेश का पांव फिसलने से वह बिना बेलेंस के नदी में जा गिरा और उसकी नदी में डूबने तथा पत्थर से टकराने के कारण उसकी मौत हो गई ।जिसकी खबर सुनते ही परिवार में मातम छा गया, परिवारजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया, महेश कक्षा आठवीं में अध्ययनरत था।
Tags
jhabua

