खरीदी केंद्र से 3 कुंटल गेहूं पहुंच गया सीधे किराना दुकान, जांच में पकड़ा गया, कई सालों से यही हो रहा | Kharidi kendr se 3 kuntal gehu pahuch gaya sidhe kirana dukan

खरीदी केंद्र से 3 कुंटल गेहूं पहुंच गया सीधे किराना दुकान, जांच में पकड़ा गया, कई सालों से यही हो रहा

जबलपुर :(संतोष जैन:) - अधिकतर गेहूं जो वेयरहाउस  से एवं किसानों से लिया जाता है उसमें इसी तरह का गोलमाल किया जाता है 

कई बड़े अधिकारी हैं शामिल  


राशन का गेहूं लोगों को कम तौल कर लोगों को ना दे कर रात के अंधेरे में बड़े बड़े वाहनों पर लादकर ब्लैक में मंडी में बेचा जाता है 

कई सालों से हो रहा गोरखधंधा 

कई राशन की दुकान संचालक अधिकारी से मिलीभगत करके  बेचते हैं ब्लैक में माल

 कई बार कई मंडियों में पकड़ा गया है  राशन का गेहूं 

कालाबाजारी जारी 

यही काम गेहूं खरीदी मैं भी हो रहा है अभी किसानों से ले रहे  है toll me में ज्यादा गेहूं 50 दो सौ की जगह 50  नौ सौ

 कई जगह तो हद ही कर दी 51500 तक लिया गया तुलाई में ज्यादा गेहूं 


सबकी अपनी-अपनी ढपली अपना-अपना राग 


 मिलीभगत का खेल  नीचे से ऊपर तक सबको पहुंचता है पैसा


 किसान हो रहे परेशान किसान खुद कर रहे पल्ले दारी सिलाई तुलाई 

गेहूं तौल कर खुद रख रहें  Stag पर अपना माल

 किसानों से लिया जा रहा कमीशन 

जबलपुर से  50 किलोमीटर दूर  चर्गवा गांव  के पास सूखा भरतपुर  ओपन केंद्र का कारनामा  सुखा भारतपुर   में केंद्र प्रभारी ही नहीं यह कहना है अमित जैन  केंद्र  प्रभारी का कमीशन का बोलबाला किसानों से ले रहे कचरा मॉल तुलाई में बड़ा खेल 50 200 की जगह  51 500 तक लिया जा रहा    गेहूं  कर रहे बंदरबांट केंद्र में न सेनीटाइजर की सुविधा है ना पानी की व्यवस्था मैं बैठने की व्यवस्था रिकार्डो में  हो रही है  हीरा फेरी

 सिलाई और तुलाई का पैसा खुद दे रहे किसान


पैसा शासन से नहीं मिल  रहा नहीं मिल रही फूटी कौड़ी यह कहना है प्रबंधकों का 

किसान हो रहा   हाला कान अधिकारी हो रहे मालामाल

 नहीं सुनते अधिकारीं प्रबंधकों अध्यक्ष सोसाइटी प्रभारी कंप्यूटर ऑपरेटर की अधिकारियों के दोनों हाथ  में लड्डू

 पिछले वर्ष  किसानों ने  धान  की तुलाई स्वयं कराई  थी उसका पैसा ना तो समिति के पास आया ना ही किसान के पास पहुंचा

कलेक्टर तहसीलदार नायब तहसीलदार एसडीएम अपर कलेक्टर नोडल अधिकारी डीएम ने कई सोसाइटी केंद्रों वेयरहाउस का दौरा भी किया वहां पहुंचकर आश्वासन भी किसानों को दिए लेकिन कोई भी आश्वासन अभी तक अधिकारियों द्वारा पूरा नहीं किया गया 

डीएमओ विवेक तिवारी नहीं सुनते कलेक्टर की भी करते हैं अपनी मनमानी समिति प्रबंधक भी इनसे परेशान नहीं उठाते कईयों का फोन

 गेहूं खरीदी में जैसे तैसे तेजी आ रही है कई गड़बड़ी भी हो रही है ऐसी ही एक शिकायत पर जिला आपूर्ति नियंत्रक m.m.h. खान और डीएमओ विवेक तिवारी जब जांच करने पहुंचे तो बरखेड़ा के ललपुर खरीदी केंद्र का गेहूं क्षेत्र की ही एक किराना दुकान में रखा मिला कट्टीमें रखा लगभग 3 कुंतल गेहूं पकड़े जाने की जब जांच शुरू हुई तो दुकानदार भाग गया अधिकारियों ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है बुधवार को इस प्रकरण में एफ आई आर दर्ज कराई जावेगी अधिकारियों ने शिकायत के आधार पर जब एक किराना दुकान में जांच की तो खरीदी केंद्र का गेहूं रखा मिला जिसमें किसान के नाम का टैग लगा है वहीं खरीदी प्रभारी भी शक के दायरे में आ गया है ऐसे कई खरीद केंद्रों की अगर जांच की जाए तो कई बड़े मामले उजागर हो सकते हैं लेकिन प्रशासन के पास समय कहां हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post