टोल प्लाजा पुलिस थाना के साथ कालोनियों में भी किया सैनिटाइज | toll plaza police thane ke sath coloniyo main bhi kiya sainitiz

टोल प्लाजा पुलिस थाना के साथ कालोनियों में भी किया सैनिटाइज


पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - नगर पालिका क्षेत्र मंडलाउदा  टोल प्लाजा पर नगर पालिका द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु टोल  प्लाजा पर फायर ब्रिगेड गाड़ी द्वारा सैनिटाइज  किया गया, साथ ही  पीथमपुर में प्रवेश  करने वाले  वाहनों को सेनीटाइज किया । सुबह 11:00 बजे: जब नगरपालिका की टीम स्वच्छता निरीक्षक प्रेम कुमार चौहान के साथ  फायर ब्रिगेड की गाड़ी अपनी टीम के साथ लेकर टोल प्लाजा पर पहुंचे तो टोल प्लाजा के कर्मचारियों के साथ-साथ वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों  द्वारा अचानक फायर की गाड़ी टोल प्लाजा पर क्यों आ गई। प्रभारी प्रेम चौहान ने बताया कि  टोल प्लाजा का सैनिटाइज किया जाएगा। जिससे कोरोना वायरस से सुरक्षा मिल सके ।क्योंकि टोल प्लाजा पर बाहर से आने वाले वाहन के साथ-साथ  पैदल चलकर मजदूर  भी  आना जाना कर रहे हैं। टीम द्वारा  टोल प्लाजा  को सैनिटाइज किया गया।  उसके पश्चात पुलिस थाना, वार्ड क्रमांक 30 वार्ड क्रमांक 31 एवं कलमोदिया कॉलोनी, जावरा होटल, मंडलाउदा गांव में भी सैनिटाइज किया गया। टीम में क्षेत्रीय दरोगा संजय खत्री  शिव बड़गुर्जर, अलादीन मेट, सोहेल खान, नसरुद्दीन खान, आमिर खान, एवं फायर वाहन के कर्मचारीयो द्वारा सेनेटाइज किया गया । क्षेत्र के रहवासियों द्वारा उक्त कार्य की सराहना की गई । प्रेम कुमार चौहान द्वारा  क्षेत्र की जनता को लॉक डाउन का पालन करने हेतु समझाया गया । मास्क लगाकर एवं बार-बार अपने हाथ  हाथ साबुन से धोने एवं सैनिटाइजर का उपयोग करने हेतु भी समझाया गया।  चौहान द्वारा बताया गया कि सतत वार्डों में सैनिटाइज किया जा रहा है। इसमें फायर वाहन, फागिंग मशीन ,स्प्रे पंप ,एवं ट्रैक्टर स्प्रे पंप द्वारा वार्डो में सैनिटाइजर किया जा रहा है।


Post a Comment

Previous Post Next Post