महापौर अनिल भोंसले ने शहर वासियो से की अपील
बुरहानपुर (अमर दीवाने) - शहर के प्रथम नागरिक महापौर अनिल भोंसले की शहर वासियो से अपील है कि आप लोंग घर मे ही रहे ओर सुरक्षित रहे। हमे 2 गज की दूरी पर रहना है, ओर आपस मे हम सभी को सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नियमो का पालन करना है। हमारा बुरहानपुर कोरोना महामारी संक्रमण का आंकड़ा 100 पार कर चुका है हमे अभी भी समय रहते सतर्क ओर अलर्ट रहना होगा। अन्यथा इसके परिणाम ओर भयावह आसकते है। जिसके भी सैम्पल लिये जा रहे हैं उनको घर मे ही रहना चाहिए जब तक उनकी रिपोर्ट नेगेटीव न आजाये तब तक। भौसले जी ने वीडियो संदेश के द्वारा सभी शहर वासियो को किसी के भी संर्पक में नही आने की ओर सुरक्षित रहने की अपील की है।
Tags
burhanpur