फर्जी फेसबुक आईडी से दत्ती गांव जी की छवि धूमिल करने के खिलाफ आवेदन दिया | Farzi facebook id se dattiganv ji ki chhavi dhumil krne ke khilaf

फर्जी फेसबुक आईडी से दत्ती गांव जी की छवि धूमिल करने के खिलाफ आवेदन दिया

फर्जी फेसबुक आईडी से दत्ती गांव जी की छवि धूमिल करने के खिलाफ आवेदन दिया

राजोद (शक्ति सिंह राठौर) - फर्जी फेसबुक से दत्ती गांव जी की छवि धूमिल करने के खिलाफ पुलिस थाना राजोद में आवेदन दिया है फर्जी आईडी से पूर्व विधायक राजवर्धन सिंह दत्तीगांव वह मंडी के पूर्व अध्यक्ष श्री हर्षवर्धन सिंह दत्तीगांव के विरुद्ध अनर्गल को प्रचार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की । दत्ती गांव जी का जीवन बेदाग रहा है वह क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। आवेदन थाना प्रभारी को ओम बन्ना संदला ,मंडल भाजपा अध्यक्ष दीपक फेमस, मन्ना लाल पुरोहित ,बद्रीलाल अलोलिया,आशा शर्मा ,अमृत पायल, राजेंद्र सिंह जी, सुनील द्विवेदी ,सुनील वसुनिया ,रामगोपाल, बगदीराम बंबोरिया मधुसूदन बाहेती आदि ने दिया व कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post