लॉक डाउन के खुलते बैंकों व किर्योस्क पर सुबह होते ही लगने लगी भीड़ | Lock down ke khulte banko va kiryoskar pr subah hote hi

लॉक डाउन के खुलते बैंकों व किर्योस्क पर सुबह होते ही लगने लगी भीड़

लॉक डाउन के खुलते बैंकों व किर्योस्क पर सुबह होते ही लगने लगी भीड़

चंद्रशेखर आजाद नगर (अल्केश शाह) - नगर के बैंकों में लाकडाउन के चलते कई दिनों तक बैंक बंद रहने से बैंकिंग का कामकाज बंद पड़े रहे थे | अब जबकि बैंकों में कार्य होने लगा है सुबह से ही बैंक व किर्योस्क के बाहर रूपये निकासी के लिए ग्रामीण क्षेत्रों सहित नगरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं की लंबी लाइनें नगर के बैंकों व किर्योस्क सेंटर पर में लगने लगी |आलम यह है कि बैंकों के सामने ग्रामीण क्षेत्र के लोग अलसुबह से ही आकर अपना नंबर लगाने के लिए बैठ जाते हैं गर्मी के मौसम चलते हुए बैंकों के सामने छांव नहीं होने से लोग इधर-उधर ओटलों पर बैठते हैं तो कई धूप में अपनी बारी का इंतजार करने को मजबूर हैं |कई बैंक में सोशल डिस्टेंस ध्यान रखते हुए व्यवस्था की गई है तो कहीं पर अव्यवस्था के बीच लंबी कतार देखी जा रही है | कई लोग तो बैंक व किर्योस्क के बाहर लगी लाइनों व गर्मी को देखकर घबराकर  वापस लौट जाते हैं, जबकि बैंकों में भीड़ को लेकर बैंक कर्मी लगातार काम करते हुए भुगतान कार्य में लगे हैं | कुछ दिनों के लिए बैंकों व किर्योस्क सेंटरों के बाहर छांव के लिए टेंट एवं पानी की व्यवस्था करना जरूरी हैं| ताकि ग्रामीणों  उपभोक्ताओं को असुविधा ना हो| कई दिनों से बैंक नहीं खुलने से लोग भी परेशान है तथा बैंककर्मियों पर भी दबाव बढ़ा हैं|  आगामी मानसून प्रारंभ होने के साथ  कृषि कार्य बढ़ेंगे | जिससे रूपयों की आवश्यकता को लेकर  बैंक में भीड़ बनी रहना है इसलिए इस ओर  प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता हैं| जिससे आम उपभोक्ता परेशान ना हो|


बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में कभी कभार राशि डलती|
नगर के बैंक ऑफ बड़ौदा के पास स्थित एटीएम लॉक डाउन के बाद भीड़ कम करने में सहायक हो सकता था लेकिन बैंक एटीएम में समय से राशि नहीं डलने के कारण कई लोग वहां खाली हाथ ही लौट जाते हैं|एटीएम एजेंसी का ध्यान इस ओर नहीं है होने से नगर के लोग परेशान होते रहते हैं नगर में अन्य दो एटीएम प्रायवेट एटीएम हैं लेकिन पेमेंट लिमिटेशन होने की वजह से वहां भी कतार लगी रहती है|

Post a Comment

Previous Post Next Post