रानापुर (एडवोकेट ललित बधंवार की रिपोर्ट) - लॉक
डाउन के चलते मुस्लिम समाज की मीठी ईद भी इस बार फिकी नजर आई । मुस्लिम समाज ने
लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए सोमवार को ईद उल फितर का पर्व मनाया ।
![]() |
| लॉक डाउन का पालन करते हुए मुस्लिम समाज ने मनाया ईद का पर्व । lock daun ka palan karte huy mushalim samaj ne mnaya ed ka parv |
लॉक
डाउन के चलते मुस्लिम समाज के केवल 5 लोगों Add captionने ईदगाह की जगह जामा मस्जिद पर ही ईद
उल फितर की नमाज अदा की । नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने अल्लाह से मुल्के
हिंदुस्तान के लिए कोरोना से हिफाजत की दुआ मांगी । जिसके बाद खुत्बा व सलातो सलाम
पढ़ा गया । मस्जिद में नमाज हो जाने के बाद समाज के अन्य लोगों ने भी अपने अपने
घरों में नमाज पढ़ी । समाज के लोगों ने दिनभर घरों में रहकर ही शीर खुरमा व
सिवाईयो का लुत्फ उठाया ।
Tags
ranapur
