लांजी में पूर्व विधायक ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग का फूंका पुतला | Lanji ke purv vidhayak ne pakistan ke pradhanamntri imran khan or china

लांजी में पूर्व विधायक ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग का फूंका पुतला 

लांजी में पूर्व विधायक ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग का फूंका पुतला

बालाघाट (देवेन्द्र खरे) - बालाघाट लांजी के पूर्व विधायक किशोर समरिते ने 22 मई दोपहर 3:00 बजे कोटेश्वर धाम के पास चार पुतले का दहन किया पुतले दद्दन के दौरान शारीरिक दूरी का पालन पूरी तरह से किया गया दहन किए गए पुतले में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान चीन के राष्ट्रपति अन्य शामिल है अध्ययन के दौरान किशोर समरिते ने कहा भारत के विभिन्न अंग जम्मू एवं कश्मीर का आधा हिस्सा पंजाब पाकिस्तान में चला गया है जम्मू एवं कश्मीर की कुल क्षेत्रफल 222236 वर्ग किलोमीटर यह पाकिस्तान के कब्जे में है भारत को हर हाल में पूरा कश्मीर चाहिए इसलिए 22 मई को प्रधानमंत्री पाकिस्तान का पुतला जलाया गया आजादी से पूर्व संपूर्ण जम्मू कश्मीर भारत का हिस्सा था भारत को हर हाल पूरा कश्मीर चाहिए।


Post a Comment

Previous Post Next Post