समर्थन मूल्य के अंतिम तारीख होने से कृषकों में बड़ा आक्रोश,समझाइश के बाद माने कृषक ।krashako me bada aakrosh

 झाबुआ/झकनावदा (राकेश लछेटा की रिपोर्ट) - आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मर्यादित झकनावदा पर समर्थन मूल्य गेहूं खरीदी के अंतिम तारीख होने से कृषको में आक्रोश देखा गया  जिसमें 70 से 75 कृषक के गेहूं तुलना बाकी हे जिसके चलते  गेहूं तुलाई की अंतिम तिथि नजदीक होने से बोलासा एवं पिठड़ी के कृषकों को रायपुरिया केंद्र पर गेहूं तुलवाने के निर्देश दिए गए थे !
समर्थन मूल्य के अंतिम तारीख होने से कृषकों में बड़ा आक्रोश,समझाइश के बाद माने कृषक ।krashako me bada aakrosh
समर्थन मूल्य के अंतिम तारीख होने से कृषकों में बड़ा आक्रोश,समझाइश के बाद माने कृषक ।krashako me bada aakrosh

कृषकों के द्वारा गेहूं तुलवाने के लिए आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पर एकत्र हुए एक दिवस में इतने कृषकों  का गेहूं तुलना असंभव  होने कृषकों को का कहना था कि हम प्रतिवर्ष झकनावदा आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पर अपना गेहूं समर्थन मूल्य पर तुलवाते हैं हम रायपुरिया नहीं ले जाएंगे कृषकों के आक्रोश को देखते हुए  उप संचालक कृषि विभाग झाबुआ के श्री नागिन लाल रावत एवं श्री आर एस बघेल अनुविभागीय कृषि अधिकारी थांदला ने बताया की  जिन कृषकों का पंजीयन हुआ है और  गेहूं तुलना बाकी है उन बाकी कृषकों को टोकन दिए जाएंगे जोकि 48 घंटे में  उपस्थित कृषकों का माल आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था झकनावदा पर ही तोला जाएगा!   ग्राम बोलासा, पिठड़ी,  गरवाखेड़ी, सेमरोड के कृषक  दिनेश  पाटीदार,  देवीलाल पाटीदार , प्रहलाद पाटीदार , विनोद पटेल , नरसींग, अरुण, दिलीप गामड़ , संभू  गमड़  , राकेश पाटीदार का कहना है कि गत वर्ष  बोलासा में उपार्जन उप केंद्र खोले जाने की माग की हे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post