झाबुआ/झकनावदा (राकेश लछेटा की रिपोर्ट) - आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मर्यादित झकनावदा पर समर्थन मूल्य गेहूं खरीदी के अंतिम तारीख होने से कृषको में आक्रोश देखा गया जिसमें 70 से 75 कृषक के गेहूं तुलना बाकी हे जिसके चलते गेहूं तुलाई की अंतिम तिथि नजदीक होने से बोलासा एवं पिठड़ी के कृषकों को रायपुरिया केंद्र पर गेहूं तुलवाने के निर्देश दिए गए थे !
कृषकों के द्वारा गेहूं तुलवाने के लिए आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पर एकत्र हुए एक दिवस में इतने कृषकों का गेहूं तुलना असंभव होने कृषकों को का कहना था कि हम प्रतिवर्ष झकनावदा आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पर अपना गेहूं समर्थन मूल्य पर तुलवाते हैं हम रायपुरिया नहीं ले जाएंगे कृषकों के आक्रोश को देखते हुए उप संचालक कृषि विभाग झाबुआ के श्री नागिन लाल रावत एवं श्री आर एस बघेल अनुविभागीय कृषि अधिकारी थांदला ने बताया की जिन कृषकों का पंजीयन हुआ है और गेहूं तुलना बाकी है उन बाकी कृषकों को टोकन दिए जाएंगे जोकि 48 घंटे में उपस्थित कृषकों का माल आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था झकनावदा पर ही तोला जाएगा! ग्राम बोलासा, पिठड़ी, गरवाखेड़ी, सेमरोड के कृषक दिनेश पाटीदार, देवीलाल पाटीदार , प्रहलाद पाटीदार , विनोद पटेल , नरसींग, अरुण, दिलीप गामड़ , संभू गमड़ , राकेश पाटीदार का कहना है कि गत वर्ष बोलासा में उपार्जन उप केंद्र खोले जाने की माग की हे ।
![]() |
| समर्थन मूल्य के अंतिम तारीख होने से कृषकों में बड़ा आक्रोश,समझाइश के बाद माने कृषक ।krashako me bada aakrosh |
कृषकों के द्वारा गेहूं तुलवाने के लिए आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पर एकत्र हुए एक दिवस में इतने कृषकों का गेहूं तुलना असंभव होने कृषकों को का कहना था कि हम प्रतिवर्ष झकनावदा आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पर अपना गेहूं समर्थन मूल्य पर तुलवाते हैं हम रायपुरिया नहीं ले जाएंगे कृषकों के आक्रोश को देखते हुए उप संचालक कृषि विभाग झाबुआ के श्री नागिन लाल रावत एवं श्री आर एस बघेल अनुविभागीय कृषि अधिकारी थांदला ने बताया की जिन कृषकों का पंजीयन हुआ है और गेहूं तुलना बाकी है उन बाकी कृषकों को टोकन दिए जाएंगे जोकि 48 घंटे में उपस्थित कृषकों का माल आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था झकनावदा पर ही तोला जाएगा! ग्राम बोलासा, पिठड़ी, गरवाखेड़ी, सेमरोड के कृषक दिनेश पाटीदार, देवीलाल पाटीदार , प्रहलाद पाटीदार , विनोद पटेल , नरसींग, अरुण, दिलीप गामड़ , संभू गमड़ , राकेश पाटीदार का कहना है कि गत वर्ष बोलासा में उपार्जन उप केंद्र खोले जाने की माग की हे ।
Tags
jhabua
