बड़वानी (आदित्य शर्मा की रिपोर्ट) - बड़वानी थाने के वाणियाझीरा फल्या नानी बड़वानी में दयाराम वास्कले की हत्या के मामले में आज पुलिस ने खुलासा किया कल मृतक लाश घर पर ही खाट पर पडी मिली व छाती पर चोट गला घोंटने के निशान थे
![]() |
| बाप ही निकला बेटे का हत्यारा | baap hi nikla bete ka htyara |
पुलिस ने विवेचना करते हुए इस मामले में पुलिस ने बारीकी से घटना का निरीक्षण कर व मनोवैज्ञानिक तरीके से मृतक की पत्नी से पूछताछ की उसने बताया कि दयाराम के पिता ने ही उसकी हत्या की है। रात के समय उसके पति और ससुर धुमसिंग का शराब के नशे झगड़ा हुआ था धुमसिंग अपने लड़के दयाराम से शराब पीने के लियेऔर खर्च पानी के लिये पैसे मांग रहा था दयाराम के मना करने पर दोनो के बिच हाथापाई चालु हो गई और दयाराम अत्यधिक शराब के नशे में था जो ठीक से चल भी नहीं पा रहा था एवं धुमसिंग ने कम शराब पी रखी थी जो झगड़े दौरान धुमसिंग ने शराब के नशे में गुस्से में आकर दयाराम के गमछे से ही उसका गला घोट दिया और गला घोटने के बाद ,दयाराम के कपड़े उतारने के बाद खटिया पर लिटा दिया एवं उसके बाद दराते से कई बार उसकी गर्दन एवं सिने पर वार किये जिसके बाद वह पीछे बने अपने मकान के बाहर खटिया पर जाकर सो गया एवं सुबह जब उसको दयाराम के मरने की सुचना दी गई तो वह अनजान सा बनकर खुद ही थाने पर रिपोर्ट लिखाने पहुंच गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
बाईट - राजेश यादव ( टी आई बड़वानी )
Tags
badwani
