कार्यालयों में जाकर अभिनंदन-पत्र प्रदान किए, कोरोना महामारी के बीच जिले में किए जा रहे कार्यों की सराहना की
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - कोरोना फायटर के रूप में जिले में सतत सेवाएं दे रहे एवं जिले को कोरोना वायरस मुक्त बनाने में दिन-रात लगे जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर प्रबल सिपाहा, जिला पुलिस कप्तान पुलिस अधीक्षक विनीत जैन, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती सुषमा भदौरिया, एसडीएम झाबुआ डॉक्टर अभयसिंह खराडी को रोटरी क्लब अपना मेघनगर की ओर से कोरोना योद्धा की उपाधि से अलंकृत करते हुए उन्हें अभिनंदन-पत्र प्रदान किए। उक्त वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यो के सराहना करते हुए उनके नेतृत्व को सराहा गया। रोटरी मंडल 3040 के असिस्टेंट गवर्नर रो भरत मिस्त्री, अजय रामावत, रोटरी क्लब अपना मेघनगर के अध्यक्ष महेश प्रजापति, सुमित जैन, जयंत सिंघल, मांगीलाल नायक डॉ.किशोर नायक, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े सक्रिय युवा जिम्मी निर्मल आदि ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर श्री सिपाहा, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती भदौरिया, एसडीएम श्री खराडी को कोरोना फायटर का अभिनंदन-पत्र देते हुए उन्हें सम्मानित किया। सभी को “”रोटरी अलंकरण” की उपाधि से नवाजा गया। जिला कलेक्टर से संक्षिप्त चर्चा में उन्होंने रोटरी क्लब अपना के पदाधिकारियों को जिले में कोरोना मरीजों की स्थिति से अवगत करवाया। चर्चा में कलेक्टर ने जिले की स्थिति फिलहाल कंट्रोल में होने की बात कहीं। पुलिस अधीक्षक श्री जैन का सम्मान बाद आजाद आरथोपेडिक हॉस्पिटल के संचालक डाक्टर राहुल लबाना की ओर से पुलिसकर्मियों की कंटेनमेंट एरिया में सुरक्षा के लिए 50 से अधिक फेस कवर भी प्रदान किए गए। वहीं पूर्व में इस तरह के 100 कवर कलेक्टर कार्यालय में भी देने की बात कहीं। इसके अलावा सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में जिम्मी निर्मल द्वारा भी सराहनीय कार्य करने पर उनका भी सम्मान किया गया।
Tags
jhabua

