एक बाइक छह सवार सोशल डिस्टेंश पर लगा रहे सवाल | Ek bike chhah savar social distance pr laga rhe sawal

एक बाइक छह सवार सोशल डिस्टेंश पर लगा रहे सवाल

एक बाइक छह सवार सोशल डिस्टेंश पर लगा रहे सवाल

थांदला। (कादर शेख) - बात नगर में भीड़ की हो तो बस के आभाव में लोग गाँव से कुछ अलग ही अंदाज में अपनी जान जोखिम में रख कर आ रहे है। शासन प्रशासन के एक बाइक पर केवल एक सवार का नियम इनके लिए कोई मायने नही रखता तभी तो गाँव से आने वाले अधिकांश वाहन ओवर लोड ही होते है वह भी सामान से नही अपितु सवारी से। नगर में यह दृश्य अजब है पर गजब है एक बाइक सवार के साथ अकल्पनीय आश्चर्यजनक रूप से पाँच सवारी बिठाकर तेज रफ्तार से नगर में आया। नगर की यातायात पुलिस हो या अन्य कोई जिम्मेदार व्यक्ति किसी की हिम्मत इन्हें रोकने की नही होती। सोशल डिस्टेंश पर सवालिया निशान लगाने वाले ऐसे बाइक वाले अनेक है लेकिन पुलिस केवल मलाई खाने वाली है व दिखावे में कभी कभी चालानी कार्यवाही कर देती है। दो दिन तक नगर में अतिक्रमण व मास्क नही पहनने वालों पर बेवजह केवल ग्रामीणों व नगर के माध्यम व निम्न वर्गीय लोगों पर कार्यवाही करते हुए नगरीय निकाय ने भी 15 हजार से ज्यादा वसूली की लेकिन जब रसूखदार पर कार्यवाही का समय आया तब नगरीय निकाय नदारद हो गया। सीएमओ जो विवादों से ज्यादा रहना पसंद करते है वे भी एक पैर थांदला में व एक पैर पेटलावद में रखे हुए है जिसके कारण भी नगरीय निकाय आशातीत कार्य करने में अक्षम नजर आ रही है लेकिन कोई बोलने वाला नही है। स्थानीय नगर की जनता भगवान भरोसे होकर ऐसे दृश्य देख भयभीत हो रही है व कोरोना का खतरा महसूस करने लगी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post