जिले में संक्रमित मरीजो के ईलाज हेतु शासकीय आयुर्वेदिक कॉलेज को अधिग्रहित कर बनाया आईसोलेशन सेंटर
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - शहर में (कोविड-19) कोरोना संक्रमण के 19 केस पॉजिटिव पाये गये है। वर्तमान में बुरहानपुर में कोरोना पॉजिटिव आने वाले संभावित मरीजों के ईलाज हेतु शासकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय बुरहानपुर को अधिग्रहित कर संस्था में 100 बिस्तरीय आईसोलेशन सेंटर बनाया गया है। कोविड-19 के आईसोलेशन सेंटर में आवश्यक संपूर्ण चिकित्सा व्यवस्था हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा गठित टीम सुनिश्चित की जायेगी। शासकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय के आइसोलेशन सेंटर में साफ-सफाई, पेयजल, बिजली एवं आवश्यक बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था संस्था के प्राचार्य द्वारा सुनिश्चित की जायेगी। इस आईसोलेशन सेंटर के नोडल ऑफिसर श्रीमती रश्मि रेखा मिश्रा प्राचार्य को बनाया गया है।
Tags
burhanpur