कलेक्टर द्वारा 3 शासकीय संस्थानों को अधिग्रहित कर राहत कैंप बनाये गये
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी राजेश कुमार कौल द्वारा बुरहानपुर शहर में (कोविड-19) कोरोना संक्रमण के पॉजिटीव केस आने से उक्त क्षेत्रों को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। वर्तमान में जिला महाराष्ट्र बार्डर की सीमा से लगा हुआ है, तथा वर्तमान में महाराष्ट्र राज्य से बार्डर सीमा के माध्यम से पैदल देश के विभिन्न क्षेत्रों में मजदूरों का लगातार पलायन होकर बुरहानपुर जिले में प्रवेश हो रहा है। इन लोगों को शहर में प्रवेश से रोकने तथा इनके रूकने हेतु शहर के बाहर निम्मानुसार राहत कैंप बनाये जाने हेतु शासकीय संस्थाओं को अधिग्रहित कर राहत कैंप बनाये गये है। शासकीय प्रशिक्षण संस्थान ग्राम बहादरपुर नोडल ऑफिसर गोकुल महाजन, शासकीय उर्दू स्कूल बहादरपुर विजय जयकर तथा शासकीय आई.टी.आई. कॉलेज इंदौर-इच्छापुर प्राचार्य आई.टी.आई.कॉलेज को नोडल बनाया गया है। कलेक्टर ने उक्त नोडल अधिकारी को राहत कैंप में आने वाले व्यक्तियों के नाम, पता, मोबाइल नंबर जानकारी संधारित कर जिला कार्यालय में नोडल अधिकारी श्रीमती शैली कनास को प्रस्तुत करने हेतु निर्देश दिये है। राहत कैंप में पर्याप्त पेयजल एवं भोजन तथा आवश्यक बुनियादी सुविधाओं को सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है।
Tags
burhanpur