जिले के ग्रामीण क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियां संचालित रखने के निर्णय का पूर्व मंत्री ने किया स्वागत | Jile ke gramin shetr main arthik gatividhiya sanchalit rakhne ke nirnay ka purv mantri ne kiya swagat

जिले के ग्रामीण क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियां संचालित रखने के निर्णय का पूर्व मंत्री ने किया स्वागत


बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिला प्रशासन ने वित्तीय क्षेत्र कार्यात्मक बना रहे और आर्थिक गतिविधियां संचालित होती रहे इस उद्देश्य से समस्त राष्ट्रीयकृत बैंक, सहकारी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक एवं निजी बैंकों की शाखाएं और बैंक के कार्य संचालन हेतु समस्त कार्यालय एवं एटीएम खुले रखने का जनकल्याणकारी निर्णय लिया है। इस हेतु समुचित आदेश भी जारी किए है।

पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने जिला प्रशासन एवं प्रबंधक, अग्रणी बैंक के इस कृषक हित, ग्रामीण नागरिकों के हितकारी निर्णय का स्वागत करते हुए जारी वक्तव्य में कहा कि बैंकिंग व्यवहार के दौरान ग्रामीणजन सोशल डिस्टंसिंग का पालन करते हुए परस्पर पर 2 गज की दूरी बनाए रखे, थ्री लेयर मास्क का उपयोग करें मास्क ना होने की दशा में बड़ा रूमाल मूह पर बांधकर निकले। आरोग्य सेतू आपको कोरोना से सुरक्षा प्रदान करने वाला भारत सरकार द्वारा बनाया गया एक अद्भूत एप्प है। अपना ब्लू टूथ व जेपीपी/लोकेशन प्रारंभ रखने पर ही यह अपना काम कर सकेगा।

श्रीमती चिटनिस ने ग्रामीणजनों से पूर्वजोर अपील करते हुए कहा कि बैंकिंग कार्य के संचालन में ग्रामीणों को मिली छूट का स्वअनुशासन से शासन के निर्देशो का पालन करते हुए लाभ उठाए यथासंभव ग्रामीण स्वयं सेवी संगठन बैंकिंग कार्य के संचालन में सहायता हेतु आगे आकर व्यवस्था बनाने मे सहयोग प्रदान करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post