जहां चाह वह राह, हौसले बुलंद तो सब कुछ आसान | Jaha chah vaha rah, hosle buland to sab kuch asan

जहां चाह वह राह, हौसले बुलंद तो सब कुछ आसान

जिला अस्पताल से आज एक साथ 13 मरीज स्वस्थ्य होकर खुशी-खुशी घर लौटे

जहां चाह वह राह, हौसले बुलंद तो सब कुछ आसान

बुरहानपर। (अमर दिवाने) - कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वस्थ होकर जिला चिकित्सालय बुरहानपुर से आज एक साथ 13 मरीज डिस्चार्ज किए गए है। इन सभी व्यक्तियों के उपचार के पश्चात सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त होने पर डिस्चार्ज किया गया है। जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह, पुलिस अधीक्षक बी.एस.बिरदे, विधायक ठा. सुरेन्द्र सिंह, पूर्व महापौर अनिल भोंसले, सीएमएचओ डॉ.एम.पी.गर्ग सहित स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा तालियां बजाकर सम्मान के साथ अपने-अपने घर की ओर रवाना किया। 


25 वर्षीय महिला मोसिना कुतुब, आसीफुउद्दीन, आमीनउद्दीन, जियाउद्दीन, शबीना, रूबाना, जाकिया, निशा, मिशबाह, शबाफरहीन, राजू, राजेन्द्र और मोईसुद्दीन ने कोरोना को मात देकर खुशी से घर वापसी की। स्वस्थ्य होने पर बुरहानपुर वासियों को अपने संदेश में कहा कि आप सभी घबराये नहीं, यदि किसी प्रकार की स्वास्थ्य समस्याएं है तो आगे आकर बताये तथा अपनी जांच अवश्य कराये। क्योंकि कोरोना सिर्फ एक बीमारी है, जिसका सही समय पर उपचार होने तथा समय पर दवाई लेने से स्वस्थ्य हो सकते है। इसलिए घबराये नहीं जिला प्रशासन का सहयोग करें जिससे कि बुरहानपुर कोरोना मुक्त हो सके। 


सभी ने कलेक्टर प्रवीण सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शासन तथा जिला प्रशासन की निगरानी और मार्गदर्शन में तथा अस्पताल स्टाफ के निस्वार्थ सेवा भाव के चलते अस्पतालों में उचित समय पर सटीक इलाज किया जा रहा है। सभी ने अस्पताल स्टाफ का शुक्रिया अदा करते हुए बताया कि, वे घर जाने को लेकर बहुत उत्साहित एवं खुश है।

Post a Comment

Previous Post Next Post