नपा द्वारा उमराली रोड़ पर पाईप लाईन डालने का कार्य किया प्रारंभ | NP dvara umrali road pr pipe line dalne ka kary

नपा द्वारा उमराली रोड़ पर पाईप लाईन डालने का कार्य किया प्रारंभ

नपा द्वारा उमराली रोड़ पर पाईप लाईन डालने का कार्य किया प्रारंभ

अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - नगर के  उमराली मार्ग पर टंकी ग्राउंड से एसपी ऑफिस के आगे तक नपा की जल प्रदाय की पाईप लाईन डालने का कार्य मंगलवार को प्रारंभ किया गया। इस क्षैत्र में आगामी दिवसों में सड़क निर्माण किया जाना है एवं यहां पर लोगो को पानी की समस्या भी रहती थी इन बातों को ध्यान में रखते हुए स्थानीय नपा द्वारा 3 इंच पाईप लाईन 300 मीटर तक बिछाने का कार्य प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष सेना महेश पटेल ने बताया कि इस पाईप लाईन से यहां के लोगो की जल प्रदाय को लेकर होने वाली समस्याओं से निदान प्राप्त होगा। नगर में सभी वार्डो में भीषण गर्मी में भी नपा द्वारा सुचारू रूप से जलप्रदाय किया जा रहा है। नगर में पानी की कोई कमी नही आने देंगे। नपा सीएमओ संतोष चौहान ने बताया कि पाईप लाईन का कार्य पूर्ण होते ही सड़क डामरीकरण का कार्य भी प्रारंभ करवा दिया जावेगा। इस अवसर पर नपा उपाध्यक्ष संतोष मकु परवाल, यतेन्द्रसिंह भाटी, ओमप्रकाश राठौर, विजयसिंह गेहलोत, विनेश वाघेला, निरंजन वाघेला, रिंकेश तंवर, दीपक दिक्षित, अंजिश वाघेला, नपा कर्मचारी सुनील कापडिया, सवेसिंह चौहान, गणेश किराड, अभिषेक वर्मा एवं अन्यजन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उपस्थित थें।

Post a Comment

Previous Post Next Post