जिले के बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी बड़ी राहत
विद्युत मंडल के अधिकारियों ने भाजपा जिलाध्यक्ष से चर्चा में दिया आश्वासन
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - विगत कई दिनों से जिले के विद्युत उपभोक्ता ज्यादा राशि के बिजली बिल आने की शिकायत कर रहे थे। इसका संज्ञान लेते हुए सोमवार को भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे ने विद्युत मंडल के एसी श्री अहीरवाल से इस विषय पर चर्चा की। श्री अहीरवाल ने जिलाध्यक्ष को अवगत कराया कि लॉक डाउन एवं कर्फ्यू के चलते क्षेत्र में मीटर रीडिंग सम्भव नही हो पाई। जिसके चलते उपभोक्ताओं को उनके पिछले वर्ष के मार्च महीने की खपत के आधार पर बिजली बिल जारी किए गए। जिसकी राशि ज्यादा है। आने वाले दो माह में मीटर रीडिंग के आधार बिल जारी किए जाएंगे। जो पहले से जारी टैरिफ के आधार पर होंगे। चूंकि अभी सरकार के पास भी आर्थिक संकट है, इसलिये अभी उपभोक्ता अपनी इच्छा से जितनी राशि चाहे, जमा करा सकते है। यह राशि उनके अगले बिलो में समायोजित कर दी जाएगी। श्री अहिरवाल ने जिलाध्यक्ष को आश्वासन दिया कि इस विषय मे शीघ्र ही एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उपभोक्ताओं को इस निर्णय से अवगत करवाया जाएगा।
Tags
burhanpur
