जिले के बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी बड़ी राहत | Jile ke bijli upbhoktao ko milegi badi rahat

जिले के बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी बड़ी राहत

विद्युत मंडल के अधिकारियों ने भाजपा जिलाध्यक्ष से चर्चा में दिया आश्वासन

जिले के बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी बड़ी राहत

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - विगत कई दिनों से जिले के विद्युत उपभोक्ता ज्यादा राशि के बिजली बिल आने की शिकायत कर रहे थे। इसका संज्ञान लेते हुए सोमवार को भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे ने विद्युत मंडल के एसी श्री अहीरवाल से इस विषय पर चर्चा की। श्री अहीरवाल ने जिलाध्यक्ष को अवगत कराया कि लॉक डाउन एवं कर्फ्यू के चलते क्षेत्र में मीटर रीडिंग सम्भव नही हो पाई। जिसके चलते उपभोक्ताओं को उनके पिछले वर्ष के मार्च महीने की खपत के आधार पर बिजली बिल जारी किए गए। जिसकी राशि ज्यादा है। आने वाले दो माह में मीटर रीडिंग के आधार बिल जारी किए जाएंगे। जो पहले से जारी टैरिफ के आधार पर होंगे। चूंकि अभी सरकार के पास भी आर्थिक संकट है, इसलिये अभी उपभोक्ता अपनी इच्छा से जितनी राशि चाहे, जमा करा सकते है। यह राशि उनके अगले बिलो में समायोजित कर दी जाएगी। श्री अहिरवाल ने जिलाध्यक्ष को आश्वासन दिया कि इस विषय मे शीघ्र ही एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उपभोक्ताओं को इस निर्णय से अवगत करवाया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News