जब मोबाइल ऐप पर बज गया अलार्म, तो गफलत में मच गई अफरा-तफरी | Jab mobile app pr baj gaya alarm

जब मोबाइल ऐप पर बज गया अलार्म, तो गफलत में मच गई अफरा-तफरी

जब मोबाइल ऐप पर बज गया अलार्म, तो गफलत में मच गई अफरा-तफरी

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर में सुबह एक घटना से अफरा तफरी मच गई जब शनिवार की सुबह क़रीब 8 बजे सेक्टर 1 में इंडस टाऊन फेस 2 में एक बाइक सवार सब्जी विक्रेता गलियों में सब्जियां बेच रहा था । एक गली में जब वो सब्जी बेच रहा था तो वही रहने वाले एक व्यक्ति के मोबाइल में आरोग्य सेतु पर एक मैसेज आया जिसे उन्होंने कोरोना पॉजिटिव अलर्ट इन्फॉर्मेशन समझकर सब्जी विक्रेता को रोककर उससे पूछताछ की और थाने में जानकारी दी   । फिर हमने इस बात की सच्चाई जानने के लिए शासकीय अस्पताल प्रभारी डॉ खांडे जी से बात की तो उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु एप पर एक व्यक्ति के पास मेसेज आया था लेकिन उन्होंने पूरा मैसेज ध्यान से नही पड़ते हुए सब्जी विक्रेता को कोरोना संक्रमित समझ लिया था जब बाद में मैसेज को पूरा पड़ा गया तो पता चला वह तो दूसरी जानकारी का मैसेज था फिर थाने में सारी स्थिति स्पष्ट हुई तब जाकर सब्जी विक्रेता को छोड़ दिया गया तब जाकर मामला शांत हुआ ।

एप् पर जब बज उठा अलार्म जिससे लोगो मे अफरातफरी का माहौल हो गया । लोगों ने उसे दूसरी गली में घुसते पकड़ा और घेर लिया। उससे पूछताछ की तो उसने खुद को कुछ दिन पूर्व क्वारेन्टीन होना बताया। क्षेत्रीय रहवासी छोटेलाल यादव, अविनाश सोनवाने, बीएल जोशी, बीके पाल, पण्डित दुबे, अविन्चल भटनागर, नानू अगाल, मनोज कुमार सहित कई लोगों ने उससे आधारकार्ड मांगा। उसने बताया कि वह करोंदिया का निवासी है। 3 महीने से सब्जी बेच रहा है। इंडस टाउन में आज ही आया। उसने अपना नाम अशोक उदित देवड़ा बताया। रहवासियों ने नपा अधिकारी संजय भैरवे, पुलिस अधिकारी पवन कुमार, सेक्टर 1 थाने पर मामले की जानकारी दी। करीब 1 घण्टे बाद पुलिस वाहन मौके पर पहुंचा। पुलिसकर्मियों ने भी उससे पूछताछ की। बाद में उसे कोरोना जांच के लिए ले गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post