हम ना सुधरे थे और ना ही सुधरेंगे कुछ लोग कर रहे हैं प्रशासन की कार्रवाई का इंतजार
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - कोरोना वायरस महामारी ने सारे विश्व में त्राहिमाम मचा रखा है लाखों की संख्या में लोग मर चुके हैं इस महामारी के प्रकोप से भारत देश भी वंचित नहीं रहा, भारत देश के प्रधानमंत्री जी द्वारा 22 मार्च से ही जनता कर्फ्यू के साथ संपूर्ण भारतवर्ष में लॉक डाउन कर दिया गया था,परंतु संपूर्ण राज्यों में लॉक डाउन के बाद भी संपूर्ण देश में निरंतर कोरोना वायरस संक्रमण के मरीज बढ़ते जा रहे हैं इस तरह से सभी जिलों को 3 जोन में वर्गीकृत कर दिया गया है,
ग्रीन जोन, ऑरेंज जोन तथा रेड जोन,झाबुआ जिला 2 राज्यों से लगा होने के कारण हजारों की संख्या में लोग निरंतर झाबुआ जिला के गांव से अपने गंतव्य स्थान तथा अन्य राज्यों में आवागमन कर रहे हैं अभी तक झाबुआ जिला ग्रीन जोन में था परंतु अन्य जगह से व्यक्तियों के आने के कारण आज एक कोरना संक्रमण पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद अब झाबुआ जिला ऑरेंज जोन में आ चुका है। झाबुआ जिले में जिला प्रशासन द्वारा सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्रतिबंधित दुकानों को छोड़कर समस्त दुकानों तथा सेवाओं के लिए छूट दे रखी है, परंतु झाबुआ जिले के बड़े शहरों में निर्देशानुसार 2 बजे तक दुकान बंद करा दी जाती है परंतु ग्रामीण अंचलों में जिसमें बड़े गांव आते हैं उन क्षेत्रों में निरंतर वस्तुओं का व्यापार चालू रहता है उन गांव में ग्रामीण अंचलों से तथा अन्य राज्यों से आने वाले लोगों द्वारा वस्तु का क्रय किया जाता है,यह स्थिति झाबुआ जिले के लिए बहुत ही भयानक हो सकती है, क्योंकि उक्त व्यक्ति कोरोना वायरस संक्रमित है या नहीं इस बात की जानकारी व्यापारियों को या अन्य लोगों को नहीं होती है, तथा इन क्षेत्रों में लॉक डाउन के नियमों का पालन नहीं के बराबर होता है। साथ ही शहरी क्षेत्र झाबुआ, राणापुर, थांदला, पेटलावद, मेघनगर, में भी बड़े व्यापारियों द्वारा 2 बजे बाद भी अपना कारोबार चोरी छुपे जारी रखा जाता है वही आम जनता भी अपने शौक के लिए बाजार में घूमते देखे जा सकते हैं तो कहीं लोग अपनी शान बढ़ाने के लिए अपनी दुकान व मकान के बाहर बैठे देखे जा सकते हैं प्रशासन की समझाइश ओं के बाद भी यहां लोग ना सुधरे थे और ना ही सुधरेंगे क्योंकि यह वह लोग हैं जो कानून की भाषा ही समझेंगे।
*जिला कलेक्टर का आम जनता को संदेश*
झाबुआ जिला कलेक्टर प्रबल सिपाही द्वारा आम जनता से अपील की गई है झाबुआ जिले की समस्त जनता लॉक डाउन के नियमों का पालन करें ,नहीं तो प्रशासन द्वारा सख्ती से कार्रवाई की जाएगी ।
Tags
jhabua