हम होंगे कामयाब - एक अभिनव पहल
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिला प्रशासन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बुरहानपुर तथा नेपानगर जाग्रति कला केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में ‘‘हम होंगे कामयाब‘‘ के नाम से विडियों एल्बम बनाया गया हैं, जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह ने इसके मुख्य उद्देश्य को बताया हैं कि हमें कोरोना के खिलाफ लड़ना हैं एवं लोगो के मन में सकारात्मक भावना पैदा करते हुये आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ना हैं।
इस विडियो में जिला कलेक्टर सहित जिला न्यायाधीश विरेन्द्र सिंह पाटीदार, पुलिस अधीक्षक भागवत सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारीयों ने सहभागिता करते हुये इस अभिनव पहल में अपनी भूमिका निभाई है। 4 मिनट 22 सैकण्ड के इस विडियों में मुख्य बात यह हैं कि जिले में घोषित लॉकडाउन/कर्फ्यू की स्थिति में भी अधिकारीयों द्वारा स्वयं अपने कार्यक्षेत्र में रहकर खुद से ही विडियों बनाया हैं। विडियों की परिकल्पना व निर्देशन मुकेश दरबार ने किया है।
Tags
burhanpur