होम क्वेरंटाईन का उल्लंघन करने का मामला, बसंत पंचेश्चर के विरूद्ध एफआईआर दर्ज | Home quarantine ka ulanghan krne ka mamla

होम क्वेरंटाईन का उल्लंघन करने का मामला, बसंत पंचेश्चर के विरूद्ध एफआईआर दर्ज

होम क्वेरंटाईन का उल्लंघन करने का मामला, बसंत पंचेश्चर के विरूद्ध एफआईआर दर्ज

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - भटेरा चौकी वार्ड नंबर-02 बालाघाट निवासी बसंत पंचेश्वर द्वारा हैदराबाद से वापस आने के बाद होम क्वेरंटाईन का पालन नहीं करने पर उसके विरूद्ध थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है ।

     जिले में बाहर से वापस लोगों को होम क्वेरंटाईन में रहने के कड़े निर्देश दिये गये है। होम क्वेरंटाईन में रह रहे लोगों पर निगरानी रखने के लिए कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा पृथक से कर्मचारी नियुक्त किये गये है। नगरीय क्षेत्र बालाघाट के वार्ड क्रमांक-02 भटेरा चौकी का निवासी बसंत पंचेश्वर 03 मई को हैदराबाद से वापस अया है। रेड जोन से वापस आने के कारण उसे 14 दिनों के लिए होम क्वेरंटाईन में रहने कहा गया था। नगर पालिका बालाघाट के वार्ड प्रभारी सहायक ग्रेड-3 सुरेश कुमार वाघाड़े द्वारा 11 मई को सुबह 08 बजे बसंत पंचेश्वर के घर जाकर जांच की गई तो वह घर पर मौजूद नहीं पाया गया। उसके मोबाईल नंबर 9424366191 पर सम्पर्क करने पर वह लालबर्रा में होना पाया गया है।

     बसंत पंचेश्वर द्वारा होम क्वेरंटाईन का पालन न कर इधर-उधर घूमने से अन्य लोगों को कोरोना संक्रमण का खतरा हो सकता है और उनका जीवन संकट में आ सकता है। जिसके कारण उसके विरूद्ध थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

     इसी प्रकार लांजी तहसील के ग्राम मोहझरी में हैदराबाद से आये संजय पिता दुर्योधन, लोकेश पिता डेलचंद अवसर एवं राजनांदगांव से आये देवीलाल पिता शिवा मिसारे द्वारा आशा कार्यकर्ताओं के साथ अभद्रता करने एवं होम क्वेरंटाईन का पालन नही करने पर उन्हें सजा के बतौर 14 दिनों के लिए पालडोंगरी सेन्टर में क्वेरंटाईन में रखा गया है। नायब तहसीलदार सारिका परस्ते एवं पुलिस उप निरीक्षक श्री बघेल द्वारा इन तीनों व्यक्तियों को सजा पूरी करने के लिए मोहझरी से पालडोंगरी पहुंचा दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post