एफआईआर (FIR) आपके द्वार योजना का गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने किया शुभारंभ
एफआईआर कराने अब थाने जाने की जरूरत नहीं
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - मध्यप्रदेश शासन के गृह एवं लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज 11 मई को एफआईआर(FIR) आपके द्वार योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के लागू होने से अब लोगों को एफआईआर दर्ज कराने थाने जाने की जरूरत नहीं रहेगी। बल्कि डायल 100 को सूचना देकर घटना स्थल से ही एफआईआर दर्ज कराई जा सकेगी। बालाघाट जिले में पायलेट प्रोजेक्ट के तहत थाना कोतवाली बालाघाट में इस योजना को लागू किया जा रहा है।
गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने योजना के शुभारंभ अवसर पर बताया कि एफआईआर दर्ज कराने की घर पहुंच सेवा देना मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है। इस योजना में थाने का अमला रिपोर्ट लिखने घर पर आयेगा। इस योजना पुलिस एवं आम जन के लिए अभिनव पहल है। इसका लाभ जनता को मिलेगा। जो लोग थाने आने में संकोच करते हैं, उन्हें इस योजना से मदद मिलेगी। मंत्री डॉ. मिश्रा ने बताया कि 'एफ.आई.आर.-आपके द्वार' योजना 11 संभागीय मुख्यालयों के एक शहरी थाना और एक ग्रामीण थाने और गैर संभागीय मुख्यालय दतिया के एक शहरी थाना सहित पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में 23 थानों में प्रारंभ की गई है। उन्होने कहा मध्यप्रदेश की डायल 100 सेवा ने जनता का दिल जीता है। सड़क दुर्घटनाओं में लोगों को अस्पताल पहुँचाकर अनेकों की जान बचाई जा चुकी है। अब शिकायत प्राप्त होते ही डायल 100 शिकायतकर्ता के घर जाकर एफ.आई.आर. दर्ज करेगी।
हेल्पलाइन 'डायल 112' की शुरूआत
मंत्री डॉ. मिश्रा ने इस अवसर पर इमरजेन्सी रिस्पांस सिस्टम अंतर्गत 'हेल्पलाइन डायल 112' का शुभारंभ करते हुए बताया कि 112 नम्बर पर डायल करने से जनता को एम्बुलेंस, पुलिस और अग्निशमन सेवाएँ एक ही नम्बर पर उपलब्ध हो सकेंगी। कंट्रोल रूम से शिकायतों का वर्गीकरण किया जाकर तत्काल संबंधित विभागों से क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जा सकेगा। डायल 112 की शुरूआत कर मध्यप्रदेश देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो गया है।
पुलिस कंट्रोल रूम बालाघाट में इस योजना के शुभारंभ अवसर पर बालाघाट जोन के पुलिस महानिरीक्षक श्री के पी व्यंकटेश्वर राव, पुलिस उप महानिरीक्षक श्री अनुराग शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी एवं पुलिस के अन्य अधिकारी मौजूद थे। पुलिस महानिरीक्षक श्री व्यंकटेश्वर राव ने इस अवसर पर बताया कि एफआईआर की इस घर पहुंच सेवा के लिए बालाघाट जिले के थाना कोतवाली को पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में शामिल किया गया है। आम लोग डायल 100 का उपयोग कर पुलिस की सेवायें लेते है। अब तक लोगों को एफआईआर दर्ज कराने थाने में आना होता था। लेकिन इस योजना में डायल 100 में ही एक विवेचक बैठा रहेगा ओर उसके पास लेपटाप एवं प्रिंटर की सुविधा रहेगी। डायल 100 को किसी घटना की सूचना मिलने पर वह 10 मिनट में मौके पर पहुंच जायेगी और मौके पर ही एफआईआर दर्ज कर आवेदक को उसकी पावती का प्रिंट उपलब्ध करा दी जायेगी।
पुलिस महानिरीक्षक श्री राव ने बताया कि यह एक अच्छी योजना है और साढ़े तीन माह का यह पायलेट प्रोजेक्ट गेम चेंजर साबित हो सकता है। जो लोग थाना नहीं आना चाहता है, उनके लिए यह मददगार योजना बनेगी। इस योजना के अमल में आने से समाज एवं पुलिस के बीच की दूरी कम होगी।
Tags
jabalpur

