बन्द पैथोलाजी लैब खुलवाने की माँग
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - बालाघाट बैहर नगर मे स्थित प्रायवेट पैथोलाजी को पुनः खुलवाने के लिये नगर के समाजसेवियो ने एस डी एम के माध्यम से कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सोपा, युवा समाजसेवी एडवोकेट सुनील बेले ने कहा कि कुछ माह पूर्व किसी कॆ द्वारा झुठी शिकायत के माध्यम से नगर मे संचालित प्रायवेट लैब को प्रशासन द्वारा बन्द कर दिया गया है जिस कारण बैहर तहसिल बैगा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र एवं अधिकतर निर्धन लोग होने के कारण बालाघाट बिमारी की जाच करने नही जा पाते एवं स्थानीय शासकिय चिकित्सालय मे सभी जाच नहीं हो पाती जिस कारण काफ़ी समस्याओ का सामना करना पड रहा हैं उक्त सभी बन्द पैथोलाजी लैब को अतिशिघ्र खुलवाया जाये ज्ञापन देते समय नगर के युवा समाजसेवी मनोज दिक्षीत,नितिन उपाध्यक्ष, सालिक धुर्वे,नवाब खान, अजीम मोहम्मद, नरेन्द्र शेन्डे,हरेसिह पुशाम,नितिन मेरावी उपस्थित थे।
Tags
jabalpur