गुजरात से आए मजदूरों से चर्चा की एवं उनका हाल जाना एवं समस्या सुनी
थांदला (कादर शेख) - जिला असंगठित अध्यक्ष कादर शेख ने एवं प्रदेश महामंत्री जितेंद्र धामन ने गुजरात से आए मजदूरों से चर्चा की एवं उनका हाल जाना एवं समस्या सुनी । सभी ने कहा हमारे पास कुछ भी नहीं बचा है जो रुपया था खाने पीने एवं किराया भाड़े में खर्च हो गया एवं अभी यहां पर भी कोई मजदूरी नहीं है । हमारे सामने रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है । दोनों नेताओं ने केंद्र एवं राज्य से मांग की है कि मजदूरों को कम से कम दस हजार की सहायता दी जाना चाहिए ताकि अपनी जीवन शैली वापस पटरी पर ला सके । उनके लिए यही पर रोजगार उलब्ध कराए ताकि वो अपने परिवार का भरण पोषण कर सके ।
Tags
jhabua
