ग्रीन जोन क्षेत्र शाहपुर को मिलेगी यह छूट - सीएमओ सिकरवार | Green zone shetr shahpur ko milegi yah chhut

ग्रीन जोन क्षेत्र शाहपुर को मिलेगी यह छूट - सीएमओ सिकरवार 

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - म.प्र. शासन से प्राप्त निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट प्रवीण सिंह ने शासन के दिये निर्देशों के पालनानुसार शाहपुर क्षेत्र को ग्रीन जोन घोषित किया  हैं। ग्रीन जोन में शामिल होने पर नागरिको की सुविधा हेतु कपड़ा दुकानें, फुटवेअर दुकाने, बर्तन, क्राकरी दुकाने, टेलरिंग मटेरियल/टेलर दुकानें खुलने का समय दोप. 12ः00 बजे से सायंकाल 4ः00 बजे तक निर्धारित किया गया हैं।
कृषि/खाद बीज एवं कृषि उपकरण दुकान सभी प्रकार की रिपेयरिंग दुकान, बेकरी (पैकिंग प्रोडक्ट) दुकान प्रतिदिन समय दोपहर 12ः00 बजे से सायं 4ः00 बजे तक तथा दुध डेयरी एवं आटा चक्की प्रतिदिन प्रातः 6ः00 बजे से प्रातः 8ः00 बजे तक एवं सायं 07ः00 बजे से रात्रि 09ः00 बजे तक संचालित रहेगी एवं मेडिकल स्टोर्स, पेट्रोल पंप एवं गैस एजेंसी प्रतिदिन 24 घंटे खुले रहेगी। उपरोक्त जानकारी सी.एम.ओ. धीरेंन्द्रसिंह सिकरवार ने दी साथ ही  कोरोना वायरस (कोविड-19) का संक्रमण रोकने हेतु आम जनता से यह अपील की है की अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकले एवं शासन द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post