आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा धारण परिवहन संग्रहण निर्माण आदि के विरुद्ध चलाया जा रहा अभियान | Abkari vibhag dvara aawedh madira dharan parivahan

आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा धारण परिवहन संग्रहण निर्माण आदि के विरुद्ध चलाया जा रहा अभियान

आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा धारण परिवहन संग्रहण निर्माण आदि के विरुद्ध चलाया जा रहा अभियान

उज्जैन (रोशन पंकज) - आज दिनांक 13 मई 2020 को उज्जैन सहायक आबकारी आयुक्त श्री केसी अग्निहोत्री के मार्गदर्शन में उज्जैन जिले में घोषित शुष्क दिवस को दृष्टिगत रखते हुए जिला आबकारी दल एवं व्रत तराना महिदपुर द्वारा अवैध मदिरा धारण परिवहन संग्रहण निर्माण आदि के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत ग्राम बरखेड़ी बाजार जिला उज्जैन में तलाशी के दौरान कच्ची हाथ भट्टी मदिरा के 6 प्रकरण पंजीबद्ध हुए मौके पर दो हाथ भट्टी चालू हालत में मिली  मौके पर 50 लीटर कच्ची हाथ भट्टी मंदिरा एवं महुआ गुड लहान लगभग 1500 किलो बरामद हुआ आरोपियों के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 के अंतर्गत कार्रवाई कर उक्त सामग्री को विधिवत जप्त किया गया जप्त सामग्री की कीमत लगभग ₹165000 है संपूर्ण कार्रवाई मैं श्री आरके शुक्ला श्री भगत श्रीमती सुनीता मालवीय श्रीमती कृतिका द्विवेदी श्रीमती संगीता राठौर श्री मूलचंद राम लखियानी एवं समस्त स्टाफ का सहयोग रहा। यह जानकारी आरएच पचौरी प्रभारी अधिकारी आबकारी नियंत्रण कक्ष उज्जैन ने दी है।



Post a Comment

Previous Post Next Post