सावधान कहीं आपको PhonePe, Paytm कम्पनी से कैशबैक या केवाईसी अपडेट के लिए काॅल तो नहीं आया ?
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - हमारे जिले में भी लाॅक डाऊन में साइबर ठग एक्टिव हो गए हैं। साइबर ठग अब मोबाइल वॉलेट ऐप यूजर्स को भी मोहरा बना रहे हैं। पेटीएम, फोनपे पर केवाईसी करवाने के नाम पर या कैशबैक देने के नाम पर ठगी की जा रही है। ऐसा ही मामला समाजसेवी, पत्रकार अमर दिवाने के साथ भी हो रहा था। पर उनकी सतर्कता से उन्होंने उस व्यक्ति को डांट फटकार लगाकर 2 बार कॉल करने पर उसको फटकारा ओर कॉल काट दिया गया। यह नम्बर 78658-59708 से कॉल किया गया था, 30 अप्रेल 2020 श्याम को समय 5 बजकर 13 मिनिट ओर 5 बजकर 15 मिनिट को कॉल आया था। उस व्यक्ति द्वारा 3600 रुपये कॅश बेक बताया गया फिर भी अमर दिवाने द्वारा उसको कहा गया हमे नही चाहिए कॅश बेक इसलिए फ्री की लालच में न आये और सतर्क ओर सावधान रहें।
ठगी का मामला बुरहानपुर में एक छात्रा के साथ 1 मई 2020 को हो गया । इसके बैंक अकाउंट से 45 हजार रुपये फोनपे पर कैश बैक ऑफर देने के नाम से निकाल लिये गये। जानकारी के अनुसार बुरहानपुर की छात्रा को फोनपे कम्पनी से काॅल आया कि आपको कम्पनी की ओर से 4 हजार पांच सौ रुपये का कैश बैक मिला है। आप उसे ले लिजिये। इसे पाने के लिए आप नोटिफिकेशन पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद UPI PIN डाला तो कुल 9 बार सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा से 45 हजार रुपये का ट्रांजैक्शन हो चुका था। बाद में बैंक से रूपये निकालने का मैसेज आया तो पता चला है कि वह सायबर ठग के द्वारा ठगी जा चुकी है। छात्रा ने तुरंत थाने में जाकर इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है और पुलिस इसकी जांच कर रही है।
Tags
burhanpur

