झूम ऐप से जन शिक्षकों की बैठक ली गई | Zoom app se jan shikshako ki bethak li gai

झूम ऐप से जन शिक्षकों की बैठक ली गई

झूम ऐप से जन शिक्षकों की बैठक की ली गई

गंधवानी/धार - राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा चलाए जा रहे हैं डिजिटल लर्निंग इनहास मेंट प्रोग्राम द्वारा बच्चों को मोबाइल के माध्यम से शिक्षण कार्य कराया जा रहा है जिस के संबंध में आज दिनांक 13 मई 2020 को गंधवानी विकासखंड अंतर्गत समस्त बीएसई समस्त जन शिक्षकों की बैठक का आयोजन झूम एप के माध्यम से आयोजन किया बीसी का संचालन ब्लॉक कोऑर्डिनेटर श्री देवेंद्र साहू के द्वारा किया  गया जिसमे श्री गोरेलाल मंडलोई बीआरसीसी गंधवानी  द्वारा बताया गया कि पूरे देश में नोबल कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप फैला हुआ है जिससे शालाओं के संचालन नहीं हो रहे हैं एवं बच्चे शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते हैं जिसके लिए राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा डीजल शिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के द्वारा कक्षा वार पालकों के समूह बनाए गए हैं इसमें राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा प्रदाय शैक्षणिक सामग्री सीधे पालकों के व्हाट्सएप  ग्रुप पर भेजी जा रही है जिससे बच्चे घर पर रहकर शिक्षा से वंचित ना हो व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से घर पर बैठे-बैठे शिक्षा ग्रहण कर सकें कक्षा वार से क्षणिक सामग्री विषय वस्तु अनुसार बच्चों को प्रतिदिन उपलब्ध कराई जा रही है जिससे बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं इसके संबंध में समस्त जन शिक्षकों को विशेष निर्देश प्रदान किए गए हैं समय पर बालकों के ग्रुप में शिक्षण सामग्री भेजी जाए एवं बच्चे व्हाट्सएप पर अध्यापन कार्य कर रहे हैं या नहीं इसकी मॉनिटरिंग भी की जाए राज्य स्तर एवं जिला स्तर से इस कार्यक्रम की मॉनिटरिंग की जा रही है एवं विकासखंड स्तर पर बीआरसीसी बीएसई जन शिक्षक विकास खंड शिक्षा अधिकारी संकुल प्राचार्य आदि के द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है राज्य शिक्षा केंद्र का पूरा प्रयास है कि बच्चे शिक्षा से वंचित ना हो इस कार्यक्रम से बच्चे घर बैठे बैठे शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे यह जानकारी मांगीलाल सूर्यवंशी बीएसी जनपद शिक्षा केंद्र गंधवानी द्वारा दी गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post