गंधवानी मंडी में हुई भीड़, इंदौर, बड़वानी के व्यापारी पहुंचे, बड़ी लापरवाही
गंधवानी (महेश सिसोदिया) - आज गंधवानी मंडी प्रांगण में सौंफ की खरीदी प्रारंभ हुई सैकड़ों गाड़ियों के साथ हजारों लोगो का आगमन हुआ ऐक ओर जहाँ शासन और प्रशासन मास्क पहन ने और सोशल डिक्टेटिंग का पालन करवा रहा है वहीं दूसरी ओर मंडी प्रांगण में सोशल डिस्टेंस की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है ऐसे में माननीयों का प्रयास कहां तक सफल होगा यह तो नहीं कह सकते लेकिन जनता के द्वारा जो सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई जा रही है उनसे नुकसान कहीं ना कहीं जनता का ही होना है अधिकारी वर्ग दिन रात मेहनत कर इस गंधवानी को कोरोना से मुक्त रखने की शपथ लिए हुए हैं ऐसे में जनता को भी जागरूक होकर नियमों का पालन करना पड़ेगा अन्यथा बहुत महंगा पड़ सकता हैखरीदी करने के लिए बड़वानी इंदौर और उमरबंद बनके व्यापारियों ने हिस्सा लिया आज कम से कम गंधवानी मंडी में 500 क्विंटल सोप की आवक हुई।
Tags
dhar-nimad