टेस्टिंग ट्रेक की बाहा साइट पर सुरक्षा गार्ड की गला घोंटकर हत्या के आरोपी गिरफ्तार
(घटना 16 -17 अक्टूबर 2019 की है)
पुलिस की सूक्ष्म जाँच के चलते असली आरोपी गिरफ्तार हुवे अन्यथा मृतक के रिश्तेदार बन जाते हत्या के आरोपी
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - सागौर पीथमपुर के नजदीक ऑटो टेस्टिंग ट्रेक की बाहा साइट पर सुरक्षा गार्ड की नोकरी करने वाला समीपस्थ ग्राम आंसूखेड़ी निवासी 55 वर्षीय अंतरसिंह पिता तोलाराम ढोली की हत्या अज्ञात आरोपियों ने उस वक्त कर दी थी जब वो रात्रि में अपने कमरे में सो रहा था। हत्या को आत्महत्या दिखाने के उद्देश्य से आरोपियों ने उसके मुँह पर रजाई व तकिया ढालकर उसके कमरे को अंदर से बन्द करके खिड़की से बाहर निकल गए । अगले दिन सुबह काफी देर तक मृतक घर नही आया तो उसके भतीजे गोकुल व बलराम उसके कमरे पर पहुँचे और दरवाजा अंदर से बंद होने व कोई प्रतिक्रिया न आने पर खिड़की से अंदर प्रवेश किया तो उसकी मौत की जानकारी मिली जिसकी सूचना तत्काल सागौर पुलिस को दी । पुलिस ने मौका मुआयना कर एफएसएल टीम से सूक्ष्म जाँच के बाद हत्या का प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की ।
चूंकि बाहा रेस वर्ष में एक बार होती हैं और उस क्षेत्र में किसी अन्य व्यक्तियों का आना जाना कम होता हैं वहाँ पर हत्या होना व मृतक जिसका विवाह 30 साल पूर्व टूट जाने व उसकी कोई संतान नही होने पर व भाई सेवाराम व भतीजों के साथ ही रहता था और मृतक को भूमि अधिग्रहण में 60 लाख का मुआवजा मिलना और उससे उसके द्वारा 8 बीघा जमीन खरीदी थी उक्त भूमि राजस्व रिकार्ड में मृतक , उसका भाई व दोनों भतीजों के नाम दर्ज होने पर व विभिन्न लोगों से पूछताछ में पुलिस को संपत्ति विवाद में हत्या होने की आशंका भी प्रतीत हुई ऐसे में यह अंधा कत्ल पुलिस के लिए चुनोती बना हुआ था ।
अतः पुलिस ने संदेह के आधार पर सबसे पहले मृतक के भतीजे बलराम व गोकुल व भाई सेवाराम से पूछताछ की तो पता चला कि हत्या के एक दिन पूर्व ही मृतक व उसके उक्त परिजनों द्वारा बैंक से 2 लाख रुपये निकालने की जानकारी मिली जिसपर पुलिस को परिजनों पर शक ओर बढ़ गया ।
जब परिजनों से शक्ति के साथ पूछताछ की तो पता चला की समीपस्थ ग्राम सिलोटिया के रहने वाले कैलाश भील जिसकी पत्नी सूरज बाई मृतक व उसके भाई सेवाराम को भाई मानती थी उनका राखी डोरे के सम्बन्ध कर रखा था के द्वारा घटना के 5 - 6 दिन पूर्व मवेशी चराने की बात को लेकर मृतक अंतर सिंह व सूरज बाई का विवाद हुआ था । इसी बात को लेकर पुलिस ने कैलाश भील व उसके पुत्र अनिल से पूछताछ की तो उन्होंने घटना के एक दिन पूर्व से ही ग्राम छोटा जमनिया थाना मानपुर में होना बताया तो पुलिस ने उनके मोबाईल की काल रिकार्डिंग खंगाली जो घटनास्थल के आसपास ही मिलने पर उनसे कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने ग्राम सिलोटिया के विशाल पिता राधेश्याम दशाना उम्र 20 साल निवासी सिलोटिया व एक अन्य 17 वर्षीय नाबालिग के साथ मिलकर गार्ड अंतर सिंह की हत्या करना कबूल किया ।
गौरतलब हैं कि टेस्टिंग ट्रेक के अंदर अंतरसिंह को सुरक्षा गार्ड के रूप में वहाँ रहता था जो ट्रेक के अंदर मवेशियों को अंदर नही आने देता था इसी बात को लेकर विवाद के अलावा अंतर सिंह के द्वारा बैंक से पैसे निकालने व पैसे उसके पास होने पर उसे लूटने के लिए हत्या की घटना को उक्त आरोपियों ने अंजाम दिया चूंकि मृतक आरोपियों को पहचानता भी था अतः आरोपियों ने पहचान उजागर न हो इसलिए उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी ।
आरोपियों के नाम :: विशाल पिता राधेश्याम भील 20 साल , कैलाश पिता देवीसिंह भूरिया भील 45 साल के अलावा 3 नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं । सभी समीपस्थ ग्राम सिलोटिया थाना मानपुर जिला इंदौर के निवासी हैं ।
सागौर के थाना प्रभारी प्रतीक शर्मा व प्रशिक्षु डीएसपी अंकिता सुल्या ने पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह व एडिशनल एसपी देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन में सीएसपी हरीश मोटवानी के मार्गदर्शन में न केवल असल आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की बल्कि निर्दोश परिजनों को क्लीन चिट भी मिल सकी हैं । पुलिस टीम में डीएसपी अंकिता सुल्या , थाना प्रभारी प्रतीक शर्मा , उपनिरीक्षक स्वेता प्रजापति, एएसआई महेश मेवाड़ी ,प्रधान आरक्षक मुकेश प्रधान आरक्षक अजित , आरक्षक पीयूष व प्रेम की भूमिका सरहानीय रही ।
Tags
dhar-nimad