सेन समाज के सामने रोजी रोटी का गहराया संकट, शासन से आर्थिक सहायता की मांग की | Sen samaj ke samne rozi roti ka gehraya sankat

सेन समाज के सामने रोजी रोटी का गहराया संकट, शासन से आर्थिक सहायता की मांग की


अंजड़ (शकील मंसूरी) - नगर शासन द्वारा पहले जनता कर्फ्यू और उसके बाद लाख डाउन लागू के बाद से आज तक सैलून की दुकान बंद है अंजड़ नगर के शैलेंद्र सेन संजय सेन ने बताया केलाख डाउन के कारण प्रशासन द्वारा मात्र सलून एवं रेस्टोरेंट संचालन पात्रों को किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी गई।

जिसके चलते हुवे शिल्पी परिवारों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया परिवार के पालन पोषण करने का जरिया तथा हमारे जीवन को आगे बढ़ाने का जरिया भी हमारा सैलून ही है जिसकी इनकम से हम अपने परिवार का गुजर बसर करते हैं तथा अपने बच्चों का भविष्य  भी इसी सैलून की कमाई पर निर्भर रहता है 45 दिन के लगभग हो चुके हैं हमारी दुकाने बंद हुए।

आज हमारे परिवार को चलाने के लिए आर्थिक रूप से हम बहुत कमजोर हो चुके हैं सेन समाज के सभी लोग शासन से आर्थिक सहायता की मांग कर रहे हैं क्योंकि अब और कितने दिन हमारी दुकान ने बंद रहेगी यह हम भी नहीं जानते और आगे हमारे परिवार को चलाने के लिए हमारे पास कोई विकल्प नहीं है सेन समाज  शासन  प्रशासन से मांग करता है हमें भी शासन की ओर से आर्थिक सहायता दी जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post